GORAKHPUR : अवैध तरीके से सरकारी आवास में रह रहे करीब 60 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसएसपी के निर्देश पर आरआई लाइन ने नोटिस के बाद सैटर्डे को कार्रवाई शुरू की. कार्रवाई से डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया. गैर जनपद में पोस्टेड पुलिसकर्मी भी पहुंच गए हैं और आवास न छोडऩा पड़े इसके जुगत में लग गए हैं. कोई बच्चों के एडमिशन का हवाला दे रहा तो कोई इलाज का. मकान बचाने के लिए पुलिसकर्मी सभी तरह से 'दांव' लगा रहे हैं.


पहले दिन दो कब्जेदार हुए खाली अभियान के पहले दिन एसपी सिटी, आरआई लाइन ने पुलिस लाइन में सालों से गैर जनपद में तैनात एक कांस्टेबल और पूर्व में पुलिस अस्पताल में तैनात फॉर्मासिस्ट का आवास खाली कराया। पुलिस फोर्स की मदद से उनके आवास से जबरन सामान निकाल कर बाहर रख दिया गया, जिसके बाद वे आवास खाली करने के लिए मजबूर हो गए। आरआई लाइन के अनुसार नोटिस जारी किए गए पुलिसकर्मियों के आवास को धीरे-धीरे खाली कराया जा रहा है।सालों से सरकारी आवास पर कब्जा करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसएसपी के निर्देश पर नोटिस जारी कर आवास खाली कराए जा रहे हंै। ताकि सिटी में तैनात पुलिसकर्मियों को मकान आवंटन किया जा सके।देवी दयाल, आरआई लाइन

Posted By: Inextlive