syedsaim.rauf@inext.co.inGORAKHPUR: इंडिया के आईआईटीज का डंका अब विदेशों में भी बजने लगा है. अब तक देशी स्टूडेंट्स की प्राइम च्वॉयस एब्रॉड एजुकेशन रहा करती थी लेकिन देश के आईआईटीज ने एजुकेशन सिस्टम में कुछ ऐसा कमाल किया कि उसकी चकाचौंध अब विदेशों तक पहुंच गई है. यही वजह है कि इस बार इंडिया के अलावा छह एब्रॉड देशों में भी आईआईटी में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स के बीच जद्दोजहद होगी. इसमें सबसे ज्यादा तादाद यूएई के स्टूडेंट्स की है. वहीं गोरखपुर से सटे देश नेपाल को भी इस बार सेंटर की लिस्ट में शामिल किया गया है.


212 स्टूडेंट्स ने कराया है रजिस्ट्रेशनआईआईटीज में एडमिशन के लिए कंडक्ट होने वाले जेईई एडवांस के लिए कुल 1 लाख 72 हजार 112 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें एब्रॉड के छह देशों के 212 स्टूडेंट्स भी शामिल हैं। इसमें सबसे ज्यादा तादाद यूएई के स्टूडेंट्स की है, वहां से 153 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। जेईई एडवांस कानपुर जोन के वाइस प्रेसिडेंट प्रो। शलभ ने बताया कि कानपुर आईआईटी के जिम्मे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश है, वहीं यूएई भी कानपुर के खाते में है। इस जोन से 23,606 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं। कानपुर जोन के एग्जाम के लिए 62 सेंटर्स बनाए गए हैं, इसमें गोरखपुर के चार सेंटर है।पांच नए एब्रॉड सेंटर


आईआईटी मद्रास को जेईई एडवांस कंडक्ट कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके लिए इंडिया के अलावा दूसरे देशों में भी छह सेंटर्स बनाए गए हैं। इसमें पांच देश ऐसे हैं, जहां पहली बार एग्जामिनेशन सेंटर बनाया जाता है। इसमें एक सेंटर दुबई कानपुर जोन के अंडर में हैं। दुबई में बनाए गए सेंटर्स पर 153 स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे.  वहीं ऑल इंडिया में 5 और सेंटर्स बनाए गए हैं, जहां कुल 59 स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे।कहां कितने स्टूडेंट्सएग्जाम सेंटर - देश - छात्रएडिस एबाबा - इथोपिया - 2कोलम्बो - श्रीलंका - 13

ढाका - बांग्लादेश - 9काठमांडु - नेपाल - 33सिंगापुर - सिंगापुर - 12एग्जामिनेशन सेंटर्स -शहर - एग्जामिनेशन सेंटरभोपाल - 6इंदौर - 9जबलपुर - 5इलाहाबाद - 5गोरखपुर - 4कानपुर - 10झांसी - 2लखनऊ - 10वाराणसी - 9दुबई - 1एग्जामिनेशन शेड््यूल - डेट ऑफ एग्जाम - 21 मईफस्र्ट मीटिंग - सुबह 9 से 12 बजे तकसेकेंड मीटिंग - दोपहर 2 से 5 बजे तकइस बार एब्रॉड में छह सेंटर्स बनाए गए हैं, जिसमें पांच नए सेंटर्स हैं। कानपुर के अंडर में आने वाला एब्रॉड सेंटर दुबई है, यहां से 153 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करा रखा है।- प्रो। शलभ, वाइस प्रेसिडेंट, जेईई एडवांस कानपुर जोन

Posted By: Inextlive