GORAKHPUR : सैकड़ों स्टूडेंट्स की भीड़ और मोटिवेटिव स्पीचेज का दौर एमएमएम यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी का पहला दिन स्टूडेंट्स के लिए काफी अच्छा रहा. इसमें न सिर्फ उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला बल्कि एमएमएमयूटी के पहले इवेंट का हिस्सा भी बनने का मौका मिला. इससे न सिर्फ स्टूडेंट्स बल्कि टीचर्स और गेस्ट भी खुश दिखे और उन्होंने अपनी यह फीलिंग स्टेज से बयां की. मौका था सोशल इंजीनियरिंग बोर्ड के पहले मोटीवेशनल सेमिनार 'अभिप्रेरण' का जहां एक्सपट्र्स ने सिटी के डिफरेंट इंजीनियरिंग कॉलेजेज से आए स्टूडेंट्स को सक्सेज टिप्स दिए.


एक्सपट्र्स ने दिए मोटिवेशनल टिप्सचीफ गेस्ट प्रो। प्रभा शंकर पांडेय ने स्टूडेंट्स को बताया कि अगर यूथ मोटिवेट नहीं होगा तब तक वह कोई काम नहीं कर पाएगा। वहीं मोटिवेशन मिलने के बाद भी उन्हें चुप नहीं बैठना चाहिए बल्कि नई रिसर्च में भी हिस्सा लेना चाहिए, जिससे उनकी पर्सनैलिटी डेवलप हो सके। वहीं स्पेशल गेस्ट के तौर पर मौजूद प्रो। विनोद सोलंकी ने कहा कि 'डू नॉट लिमिट द चैलेंज बट चैलेंज द लिमिट' की राह पर ही सफलता हासिल होगी। इस मोटिवेशल सेमिनार में एमएमएमयूटी, एमकेईसीआईटी, आईटीएम गीडा, बीआईटी और एसयूवाईईएसएच कॉलेज के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया।बी मोटिवेटेड एंड पॉजिटिव
वहीं एमएमएम के फॉर्मर और गोरखपुर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार एसके शुक्ला ने स्टूडेंट््स को अहंकार, पाखंड और भ्रष्टाचार से दूर रहने की सलाह दी। प्रिंसिपल प्रो। जेपी सैनी ने कहा कि अगर हम मोटिवेटेड और पॉजिटिव रहेंगे तो रिजल्ट््स भी पॉजिटिव मिलेंगे। वहीं एमएमएमयूटी के लिए उन्होंने कहा कि 1 दिसंबर का दिन हिस्ट्री में दर्ज हो गया है। अब इस दिन यूनिवर्सिटी का फाउंडर्स डे तो सेलिब्रेट किया ही जाएगा साथ ही सोशल इंजीनियरिंग बोर्ड का फाउंडर्स डे भी सेम डे सेलिब्रेट किया जाएगा। इस दौरान प्रो। श्रीराम चौरसिया, प्रो। पीएस पांडेय, डॉ। अर्जुन दुबे, प्रो। बीएस राय ने भी स्टूडेंट्स को मोटीवेशनल स्पीच दी।

Posted By: Inextlive