शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पांच जोन के 22 रूटों पर ई-रिक्शा संचालन का प्रपोजल अब भी फाइलों में बंद हैं. किस रूट का कौन सा ई-रिक्शा है इसकी पहचान के लिए अलग-अलग कलर भी निर्धारित किए गए हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके बावजूद भी अब तक प्लान लागू नहीं किया जा सका है। इसकी वजह से आए दिन लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है। उधर, विभाग के जिम्मेदार भी प्रपोजल को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं। साथ ही ई-रिक्शा संचालकों से आपत्ति भी मांगी गई है, लेकिन केवल 15 से 20 लोगों ने ही अभी तक आपत्ति दर्ज कराई हैं। 19 रूट किए थे निर्धारित


शहर में चल रहे करीब 4000 ई-रिक्शा ड्राइवर्स की मनमानी पर ब्रेक लगाने के लिए आरटीओ ने पिछले साल इसके लिए 19 रूट निर्धारित किए थे। ड्राइवर्स की आपत्ति के बाद कमिश्नर ने रूट निर्धारित पर रोक लगाते हुए शहर को जोन वार संचालन कराने के निर्देश दिया था। हालांकि, प्रपोजल में संशोधन करने के लिए इसे पांच जोन में बांटा गया और 22 रूट का निर्धारण किया गया। इतना नहीं नहीं प्लान भी तैयार कर दिया, मगर अभी तक इस प्लान को लागू नहीं किया जा सका है। इसकी वजह से आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। जाम में फंस कर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद भी विभाग के जिम्मेदार इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। यह बना जोन वार रूट और कलर का प्रपोजल -

-ए-1 बरगदवा रेलवे स्टेशन वाया गोरखनाथ-धर्मशाला (रंग नारंगी) -ए-2 बरगदवा-रेलवे स्टेशन वाया गोरखनाथ (रंग नीला)-ए-3 गोरखनाथ-खजांची (रंग गुलाबी)-ए 4-फर्टिलाइजर से कचहरी वाया मेडिकल कॉलेज (रंग हरा )-बी 1-मेडिकल कॉलेज से रेलवे स्टेशन वाया असुरन (रंग लाल) -बी 2-खजांची चौराहा से मोहद्दीपुर (रंग हरा) -बी 3-पादरी बाजार से रेलवे स्टेशन वाया चारफाटक (रंग नारंगी) -बी-4 पादरी बाजार से कचहरी वाया मोहद्दीपुर (रंग नीला) -बी 5-फातिमा हॉस्पिटल से कचरी वाया रेलवे स्टेशन (रंग गुलाबी) -सी 1-नौसड़-रूस्तमपुर-पैडलेगंज-पुलिस चौकी-मोहद्दीपुर-रेलवे स्टेशन (रंग नारंगी) -सी 2-नौसड़-कचरी वाया प्रेम चंद पार्क-शास्ऋी चौक-रेलवे स्टेशन (रंग नीला) -सी 3-बडग़ों से रेलवे स्टेशन वाया कचहरी (रंग गुलाबी) -डी 1-इंजीनियरिंग कॉलेज से रेलवे स्टेशन वाया मोहद्दीपुर (रंग लाल) -डी 2-एयरफोर्स से रेलवे स्टेशन वाया चारफाटक-मोहद्दीपुर (रंग नीला) -डी 3-इंजीनियरिंग कॉलेज से कचहरी वाया पैडलेगंज (रंग हरा) -डी 4-नंदानगर से रेलवे स्टेशन वाया मोहद्दीपुर से कूड़ाघाट (रंग गुलाबी) -डी 5 नीना थापा इंटर कॉलेज से कहचरी वाया कूड़ाघाट (रंग नारंगी) -डी 6-देवरिया बाईपास से कहचरी वाया सहारा स्टेट (रंग धानी) -ई 1-इलाहीबाग-घासीकटरा-बक्शीपुर-टाउनहाल-कचहरी-रेलवे स्टेशन (रंग लाल) -ई 2-डोमिनगढ़ से रेलवे स्टेशन वाया तिवारीपुर-बेनीगंज चौराहा-जाफरा बाजार-ऊंचवा-बक्शीपुर-बैंक रोड-विजय चौराहा-गोलघर (रंग हरा) -ई 3-रेती चौक से एचएन सिंह वाया गंगेज-एल्युमीनियम फैक्ट्री (रंग नीला) -ई 4-लाल डिग्गी से रेलवे स्टेशन वाया घोष कंपनी (रंग गुलाबी)

ई-रिक्शा और ऑटो बिक्री पर रोक लगाने के बजाए उन्हें नियमों में बांधा जाना उचित नहीं है। पहले ई-रिक्शा का परमिट और रूट निर्धारण नहीं किया जाना चाहिए। आबादी के हिसाब से ही वाहनों की संख्या होनी चाहिए। वाहनों की संख्या सीमित होना चाहिए। जीके द्विवेदी, अध्यक्ष, ऑटो ऑपरेटर्स एसोसिएशन जोन वार रूट निर्धारण प्रस्ताव तैयार है। अभी इसके लिए एक बैठक होनी है। बैठक में अफसरों के सामने रूट निर्धारण का प्रस्ताव रखा जाएगा। जल्द से जल्द प्लान को लागू कर दिया जाएगा। - वीके सिंह, आरटीओ प्रवर्तन

Posted By: Inextlive