देश भर में तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना के केसेज को देखते हुए चुनाव आयोग ने पूरी तरह से कमर कस ली है. उन्होंने जिला प्रशासन को कोरोना से बचाव के लिए सारे संसाधन की खरीदने के निर्देश दिए हैं. 15 जनवरी तक खरीदारी कर लेनी है. इस बार यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमित मतदाताओं को जहां पोस्टल बैलट की सुविधा दी गई है. वहीं मतदान केंद्र तक आने वाले कोरोना के संदिग्ध मतदाताओं के लिए भी व्यवस्था की गई है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। बूथ पर थर्मल थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही उन्हें एंट्री मिलेगी। जिस मतदाता में बुखार की पुष्टि होगी, उसे टोकन जारी किया जाएगा और आखिरी घंटे में यानी शाम 5 बजे से 6 बजे के बीच मतदान का अवसर दिया जाएगा।बनाई जाएगी हेल्प डेस्क, होगी थर्मल स्क्रीनिंगजिला निर्वाचन की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, सभी बूथों पर कोरोना हेल्प डेस्क बनाई जाएगी। इसके लिए आने वाले हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। पहली बार स्कैनिंग में अगर बॉडी का टेम््रप्रेचर में कुछ बढ़ा हुआ मिला तो थोड़ी-थोड़ी देर पर दो बार और जांच की जाएगी। तीन बार एक तरह का परिणाम आने पर उस मतदाता को अन्य मतदाताओं के साथ वोट देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसे मतदाता को टोकन देकर आखिरी एक घंटे में आने को मौका दिया जाएगा।सेक्टर मजिस्ट्रेट की होगी पैनी नजर


- जिला उप निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मतदान से पहले सभी बूथ मतदान की तिथि से एक दिन सेनेटाइज होंगे। - मतदातन के दिन पैरामेडिकल स्टाफ की आशा कार्यकर्ता, सभी मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग करेंगे। - हेल्पडेस्क पर अब पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर टोकन दिया जाएगा।

- शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए बूथ के बाहर गोला बनाया जाएगा। - महिला, पुरुष, दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक के लिए लाइन अलग-अलग होगी। - सब सभी को मास्क लगाकर आना होगा। - यदि मतदाता मास्क लगाना भूल जाता है, तो उसे मतदान स्थल पर दिया जाएगा। - पीठासीन अधिकारी संदेह व्यक्त करते हैं तो मतदाता को बूथ के भीतर पहचान के लिए मास्क उतारना पड़ सकता है। - उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान आयोग की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन कराया जाएगा।वोटर्स के उंगली को किया जाएगा सेनेटाइज उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता स्थल पर आने वाले हर मतदाता को ईवीएम का बटन दबाने के लिए उंगली को सेनेटाइज करने को कहा जाएगा। इसके लिए प्रशासन की ओर से पर्याप्त मात्रा में सेनेटाइजर्स खरीदने की और दिया गया है।हैड सेनेटाइजर 100 एमएल - 51230 हैड सेनेटाइजर 500 एमएल - 25500थ्री लेयर मास्क - 40,4380पीपीई किट - 51030 फेश शील्ड - 51030हैड ग्लब्स - 204120सिंगल यूज हैड ग्लब्स - 2133375वर्जन

चुनाव आयोग की तरफ से आए आदेश के क्रम में तैयारियां हमारी जारी है। मास्क, सेनेटाइजर, पीपीई किट, फेस शील्ड की खरीदारी 15 जनवरी तक कर ली जाएगी। मतदाताओं को कोविड प्रोटोकाल का पूरा पालन करना होगा।- विजय किरण आनंद, जिला निर्वाचन अधिकारी

Posted By: Inextlive