परिवहन निगम के गोरखपुर के राप्तीनगर डिपो वर्कशॉप परिसर की एक करोड़ की लागत में सूरत बदलेगी. वर्कशॉप परिसर का फर्श बनाने के साथ वाशिंग पिट के लिए रैंप भी बनाया जाएगा. साथ ही वर्कशॉप में व्याप्त जितनी भी समस्याएं हैं उन्हें भी जल्द ही दूर किया जाएगा. मुख्यालय ने रोडवेज प्रशासन को एक करोड़ रुपए की आखिरी किस्त भी जारी कर दी है. निर्माण कराने वाली एजेंसी पहले ही नामित कर ली गई है. बजट मिलने के बाद जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा.


गोरखपुर (ब्यूरो).राप्तीनगर वर्कशॉप परिसर में जलभराव की वजह से बसों के कारण वहां गड्ढे हो गए हैं। बारिश में जलभराव की वजह से बसों को खड़ा करने में काफी परेशानी होती थी। अगर कीचड़ में बसे फंस जाती थी तो उन्हें क्रेन के सहारे बाहर निकाला जाता। इसकी वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। वहीं परिसर में वाशिंग रैंप न बनने की वजह से बसों की धुलाई के लिए अत्याधुनिक वाशिंग मशीन भी नहीं लग सका। हालांकि रोडवेज प्रशासन ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा था, इसके लिए किस्त वार बजट जारी किया गया। आखिर किस्त एक करोड़ रुपए मिल चुके हैं। इस बजट में परिसर फर्श और बसों की धुलाई के लिए रैंप बनाने का कार्य किया जाएगा।


राप्तीनगर वर्कशॉप में फर्श और रैंप बनाने के लिए आखिर किस्त एक करोड़ रुपए मिल चुके हैं। नामित एजेंसी जल्द ही कार्य शुरू कर देगी।

- पीके तिवारी, आरएम गोरखपुर रीजन

Posted By: Inextlive