-फ्राईडे को 3,572 हेल्थ वर्कर्स ने लगवाया कोविशील्ड वैक्सीन का पहला टीका

-बिधनू सीएचसी में 100 परसेंट वैक्सीनेशन, हैलट वैक्सीनेशन में पहली बार फ‌र्स्ट क्लास

KANPUR : कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने वाली कोविशील्ड वैक्सीन को लगाने के फेज-1 में जनवरी में आखिरी बार वैक्सीन लगाई गई। फ्राइडे को कुल 3572 हेल्थ वर्कर्स ने वैक्सीन की फ‌र्स्ट डोज ली। शाम तक चली वैक्सीनेशन ड्राइव में कानपुर में कुल 69 परसेंट हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई। इस बार सबसे ज्यादा 100 परसेंट वैक्सीनेशन बिधनू सीएचसी में हुआ। जबकि फ्राइडे को पहली बार एलएलआर हॉस्पिटल में सबसे ज्यादा हेल्थ वर्कर्स ने वैक्सीन लगवाई।

10,017 को फ‌र्स्ट डोज

जनवरी महीने में अब तक 4 दिनों में कुल 10,017 हेल्थ वर्कर्स को कोविशील्ड वैक्सीन की फ‌र्स्ट डोज दी गई है। सीएमओ डॉ.अनिल मिश्र से मिली जानकारी के मुताबिक फ्राइडे को कुल 26 सेंटरों में 45 सेशन हुए थे। जिसमें कुल 5186 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य था। जिसमें कुल 3572 हेल्थ वर्कर्स ने वैक्सीन लगवाई। इसके अलावा एयरफोर्स स्टेशन में 40 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।

------------

हैलट में 61 परसेंट को टीका

फ्राईडे को एलएलआर हॉस्पिटल के वैक्सीनेशन सेंटर में 750 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था। शाम तक चली वैक्सीनेशन ड्राइव में 456 हेल्थ वर्कर्स ने वैक्सीन का फ‌र्स्ट डोज लिया। पहली बार हैलट में 61 परसेंट लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इससे पहले थर्सडे को महज 43 परसेंट और 22 जनवरी को 27 परसेंट हेल्थ वर्कर्स ने ही वैक्सीन लगवाई थी। ज्यादा से ज्यादा हेल्थ वर्कर्स वैक्सीन लगवाए इसके लिए प्रिंसिपल डॉ। आरबी कमल और एडी हेल्थ डॉ। जीके मिश्रा सुबह से ही मौजूद रहे थे।

कब कब कितनों ने लगवाई वैक्सीन

16 जनवरी- 439-73 परसेंट

22 जनवरी-2079-65 परसेंट

28 जनवरी-3927-67.3 परसेंट

29 जनवरी-3572-69 परसेंट

---------------

Posted By: Inextlive