संजय लीला भंसाली की फिल्म रामलीला की शूटिंग एक एक्सीडेंट के चलते रुक गयी है और अब इसके 9 मार्च तक दोबारा स्टार्ट होने की खबर है.


इन दिनों प्रोड्यूसर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली फिल्म 'रामलीला' की शूटिंग में बिजी थे पर अब एक एक्सीडेंट के चलते उन्हें बिना मांगे ही रेस्ट करने का चांस मिल गया है। फिल्म  के सिनेमैटोग्राफर रवि वर्मन का फिल्म के सेट पर सीरियस एक्सीडेंट हो गया और वो काफी इंजर्ड हो गए। डाक्टर्स ने उन्हें कंप्लीट रेस्ट सजेस्ट किया है जिसके चलते फिल्म का शूटिंग 9 मार्च तक कैंसल कर दी गयी है। 


पता चला है कि सेट पर शूटिंग के दौरान कैमरे की सेटिंग करते हुए वर्मन अपने लेफ्ट हैंड के ऊपर सारी बॉडी का वेट बैलेंस करते हुए गिर गए और उनके सीरियस इंजरी हो गयी है। रवि वर्मन फिल्म  'दशावतारम' और 'बर्फी' जैसी फिल्मों  के भी सिनेमैटोग्राफर रह चुके हैं और संजय उनके काम के जबरदस्त फैन हैं। इसलिए उनका कहना है कि वो वर्मन के ठीक होने का वेट करेंगे क्योंकि रवि ना सिर्फ एक कमिटेड प्रोफशनल सिनेमैटोग्राफर हैं बल्कि बहुत अच्छे इंसान भी हैं। 

वैसे संजय की इस फिल्मे के दौरान इंर्पोटेंट लोगों के इंजर्ड होने का सिलसिला नया नहीं है इससे पहले फिल्म के हीरो रनबीर सिंह भी अपने पैर में चोट लगा चुके हैं। रनबीर के साथ इस फिल्म में दीपिका पादुकोण लीड एक्ट्रेस हैं। फिलहाल यूनिट को बिन मांगे एक लंबी छुट्टी मिल गयी है। हो सकता है इस बीच संजय लीला भंसाली टीवी पर टेलिकास्ट होने वाले अपने फर्स्टं सीरियल 'सरस्वती चंद्र' को थोड़ा ज्यादा टाइम दे सकेंगे।

Posted By: Inextlive