-डीएम विजय विश्वास पंत ने कानपुराइट्स को गुड सिटीजन के दिए टिप्स, अमन-चैन बनाएं रखें लोग

-सोशल साइट्स के पर्सनल एकाउंट पर भी जिला प्रशासन की है विशेष 'नजर', गड़बड़ी पर कार्रवाई

KANPUR:

अच्छे नागरिक बने और सौहृार्द का वातावरण बनाए रखें। सभी कानपुराइट्स एक अच्छे नागरिक हैं। मुझको पूरा विश्वास है कि सभी लोग इसका पूरा ध्यान रखेंगे। किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देंगे और एक जिम्मेदार नागरिक की जिम्मेदारी का पूरी तरह निर्वाहन करेंगे। ये बातें अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसले आने से पूर्व जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने कहीं। फ्राइडे की रात पूरे शहर का इंस्पेक्शन करने के बाद डीएम विजय विश्वास पंत ने कहा कि कानपुराइट्स सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का बिना जाने समझे कोई भी मैसेज फॉरवर्ड न करें। अगर आपको किसी भी तरह की किसी गड़बड़ी की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

कानपुर की तहजीब याद रहे

डीएम विजय विश्वास पंत ने कहा कि फोन पर भी किसी तरह की ऐसे बातें न करें, जोकि किसी की भावनाओं को आहत करे। कानपुराइट्स एक अच्छे नागरिक की तरह रहें। कोशिश करें कि कहीं भीड़ न लगाएं। खुद अलर्ट रहें और अगल-बगल कोई दूसरा व्यक्ति किसी तरह की कोई गलत बात करते मिले तो उसको समझाएं। जिससे की कानपुर की अपनी गंगा-जमुनी तहजीब को लोग यूं ही हमेशा याद करते रहें। सोशल साइट्स पर भी पुलिस की नजर है। ऐसे में किसी तरह की पोस्ट करने से पहले सोचें और समझें।

Posted By: Inextlive