kanpur : बैंक्स में महज एक दिन की स्ट्राइक की वजह से कानपुराइट्स को जबर्दस्त प्रॉब्लम फेस करनी पड़ी. कैश डिपॉजिट से लेकर विड्रॉल तक सारे बैंकिंग ट्रांजेक्शन्स ठप रहे. शाम होते-होते एटीएम सर्विसेज भी ध्वस्त हो गईं. बिजनेस-कॉमर्स सेक्टर में भी फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन बुरी तरह प्रभावित हुआ.


नहीं हुआ कोई काम वेतन वृद्धि, फाइव-डे वर्किंग, हॉस्पिटलाइजेशन समेत विभिन्न मांगों को लेकर आज एसबीआई समेत सभी सरकारी व निजी-प्राइवेट बैंक्स में स्ट्राइक रही। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आह्वïान पर कानपुर में यूपी बैंक इम्प्लॉईज यूनियन के सैकड़ों कर्मचारियों-अधिकारियों ने पीएनबी बिरहाना रोड पर अपनी मांगों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी की। लिहाजा, स्ट्राइक से अनजान लोग जब बैंक पहुंचे तो उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ा।

950 करोड़ का कारोबार यूपी बैंक इम्प्लॉईज यूनियन के मंत्री सुधीर सोनकर के मुताबिक स्ट्राइक की वजह से कानपुर में 950 करोड़ का बैंकिंग लेनदेन ठप रहा। सर्विस क्लास ही नहीं बिजनेस क्लास सेगमेंट को सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा। करीब 210 करोड़ की क्लियरिंग ठप हुई। वहीं 220 करोड़ का नगद जमा-भुगतान नहीं हो सका। सबसे ज्यादा 410 करोड़ का आरटीजीएस-एनईएफटी जबकि 110 करोड़ के अन्य लेनदेन प्रभावित रहे। एटीएम भी लडख़ड़ाये  


स्ट्राइक की वजह से जहां बैंकिंग काउंटर पर सन्नाटा पसरा रहा। वहीं शाम होते-होते एटीएम भी लडख़ड़ाने लगे। पीरोड, नवाबगंज, बिरहाना रोड, मॉल रोड, गुमटी नंबर-5, किदवई नगर में एटीएम का ट्रांजेक्शन लगभग ठप हो गया। वहीं कुछ कस्टमर्स ने एटीएम में कैश नहीं होने की शिकायत भी की। ---------------------------------स्ट्राइक की प्रमुख वजहें :

- सैलरी के अनुसार वेतन वृद्धि का उचित मुआवजा - 3 महीने के स्थान पर प्रतिमाह महंगाई भत्ता - अस्पतालीकरण व्यय स्कीम को मेडीक्लेम पॉलिसी   में न बदला जाये- फाइव-डेज वर्किंग - हाउसिंग लोन बढ़ाया जाये - सभी को वाहन भत्ता दिया जाये - 3 लाख और नई भर्ती की जायें - पेंशन का अपडेशन किया जाये

Posted By: Inextlive