KANPUR: सैटरडे को एक बार फिर बदमाशों ने पुलिस के खोखले दावों की पोल खोल दी. बाइक सवार बदमाश दिन दहाड़े पॉश एरिया सिविल लाइंस में एक कपंनी के इम्प्लाई से दो लाख कैश लूटकर फरार हो गए. इम्प्लाई कृष्णा टॉवर स्थित एचडीएफसी बैंक से कंपनी के एकाउंट से रकम निकालकर ऑफिस जा रहे थे. लूट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना को संदिग्ध बताने में जुटी रही. देर शाम तक पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी.


कंपनी के एकाउंट से निकाली रकममूलरूप से राजस्थान के रहने वाले संदीप कुमार ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया कंपनी की दिबियापुर स्थित ब्रांच में जॉब करते हैं। संदीप ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से वहां का ऑपरेटिंग सिस्टम खराब पड़ा हुआ है। जिसके कारण वो डाटा फीडिंग करने के लिए कानपुर स्थित ऑफिस आए थे। सैटरडे को ऑफिस के एकाउंटेंट ने संदीप को कंपनी के एकाउंट से दो लाख रुपये निकालने के लिए सिविल लाइंस स्थित एचडीएफसी बैंक भेजा। कंधे से खींच ले गए बैग


संदीप और कंपनी में ही काम करने वाले उनके साथी वासू शर्मा ने सुबह 11.22 बजे बैंक से दो लाख रुपए निकाले और बैग में रखकर रिक्शे से ऑफिस लौट रहे थे। बैंक से चंद मीटर बढ़ते ही केस्को ऑफिस के सामने पीछे से आए बाइकसवार दो बदमाशों ने वासू के कंधे पर टंगे बैग को लूट लिया। वासू और संदीप कुछ समझ पाते उससे पहले ही बाइक सवार बदमाश तेजी से फरार हो गए।

बदमाशों का किया पीछा संदीप कुमार ने बताया कि बदमाशों को भागते हुए देखकर उसने वहां से निकल रहे लोगों से मदद मांगी। तभी एक बाइक सवार ने उसे बाइक पर बैठा लिया। संदीप ने लाल इमली चौराहे तक बदमाशों का पीछा किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। यहां पर बाइकसवार ने संदीप को उतार दिया। पहुंचा लेकिन यहां पर आकर बाइक सवार ने उसे उतार दिया। जैसे-तैसे संदीप बेकनगंज थाने पहुंच गया। इधर सिविल लाइंस में लूट की घटना का पता चलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस घटना को संदिग्ध बताती रहीपुलिस का कहना था कि अगर दिन दहाड़े भीड़भाड़ वाले एरिया में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया तो कोई प्रत्यक्षदर्शी तो जरूर होता। लेकिन किसी ने घटना की पुष्टि नहीं की है। इसके अलावा पीडि़तों के बयानों में हेरफेर होने से भी संदेह बढ़ गया है। लेकिन पुलिस के इन दावों को प्रत्यक्षदर्शी रिक्शे वाले सुरेश कुमार ने झूठा साबित कर दिया। सुरेश ने पुलिस को भी बयान दिया है कि उसके रिक्शे में बैठकर संदीप व वासू जा रहे थे। बदमाशों ने उसके सामने इस वारदात को अंजाम दिया है। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। बैंक के रिकॉर्ड से ये कंफर्म हो गया कि रकम निकाली गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से भी लुटेरों तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन कोई खास कामयाबी नहीं मिली।वारदात से पहले रेकी


संदीप ने बताया कि बदमाश बैंक से उनकी रेकी कर रहे थे.  संदीप के मुताबिक, बैंक के बाहर निकलते ही ब्लैक टीशर्ट पहने हुए एक लडक़ा उनके ऊपर नजर रखे हुए था। सोर्सेज के मुताबिक बैंक के अंदर और बाहर की सीसीटीवी फुटेज में इस बात की पुष्टि भी हुई है।

Posted By: Inextlive