गड्ढा मुक्त अभियान के तहत नगर निगम ने सडक़ों का मुआयना कर कुल 56 जगहों को चिन्हित किया है. 15 वें वित्त आयोग के फंड से पैचवर्क का खाका तैयार किया गया है. लगभग साढ़े चार करोड़ रुपए से सडक़ों पर पैचवर्क कराया जाएगा.


कानपुर(ब्यूरो)।गड्ढा मुक्त अभियान के तहत नगर निगम ने सडक़ों का मुआयना कर कुल 56 जगहों को चिन्हित किया है। 15 वें वित्त आयोग के फंड से पैचवर्क का खाका तैयार किया गया है। लगभग साढ़े चार करोड़ रुपए से सडक़ों पर पैचवर्क कराया जाएगा। नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि बारिश खत्म होने के बाद उखड़ सडक़ों पर पैचवर्क शुरू कर दिया जाएगा। जिससे जल्द से जल्द लोगों को गड्ढों से हो रही समस्या से निजात मिल सके।

कहां कितने का होगा काम9.99 लाख से कल्याणपुर उत्तरी क्षेत्र में9.97 लाख सब्जी मंडी चौराहा से जीजीआईसी तक9.93 लाख से यशोदा नगर में सुरेंद्र पैलेस से सैनिक चौराहा तक 9.70 लाख से शास्त्रीनगर के विभिन्न स्थानों पर पैचवर्क9.61 लाख रुपए से कोकाकोला चौराहा से मरियमपुर 9.58 लाख से वीआइपी रोड से गल्ला गोदाम चौराहा तक व आसपास9.42 लाख से चाणक्यपुरी चौराहा से निबटिया आवास तक
9.15 लाख से कारवालो नगर व पीला पुल के पास विभिन्न स्थानों पर8.94 लाख से रतनलाल नगर व दबौली में विभिन्न स्थानों पर4.63 लाख से बर्रा पांच में विभिन्न स्थानों पर

Posted By: Inextlive