Kanpur:बुधवार को सिटी आ रहे चीफ मिनिस्टर यूं तो 2.50 घंटे तक शहर में रहेंगे लेकिन इस दौरान 20 मिनट ऑफिसर्स के लिए काफी भारी पड़ सकते हैं. क्योंकि इन्हीं 20 मिनट में शहर की सडक़ों की दुर्दशा की पोल खुल जाएगी. कई विभागों और उनके अधिकारियों के कारनामे खुल जाएंगे. क्योंकि संजय वन किदवई नगर में आने के बाद सीएम वहां से चिडिय़ा घर तक का सफर सडक़ रास्ते से तय करेंगे. और जब सीएम का काफिला गुजरेगा तो शहर की सडक़ें सब कुछ खुद बयां कर देंगी. हालांकि अधिकारी सडक़ों की हकीकत को सीएम से छिपाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं.


मौसम ने बिगाड़ा खेलचीफ मिनिस्टर अखिलेश यादव के 15 जनवरी को वानिकी प्रशिक्षण संस्थान(संजय वन) और कानपुर जू आने की जानकारी काफी पहले ही सिटी के ऑफिसर्स को हो गई थी। इसीलिए वो सब काम छोडक़र एक हफ्ते से संजय वन से जू तक के रूट को चमकाने में जुटे हुए हैैं। गड्ढों में गुम हो चुकी संजय वन के सामने वाली सेवाश्रम-दीप टाकीज रोड, फजलगंज, ओल्ड सेल्सटैक्स रोड, खुदी पड़ी गोपालय के सामने की रोड आदि पर पैचवर्क कराने में लगे हुए हैं। जिससे मुख्यमंत्री को सिटी की रोड्स की दुर्दशा का पता नहीं चल सके। लेकिन लगातार नॉर्मल से नीचे चल चल रहे डे व नाइट टेम्परेचर व बीच में हुई बारिश के कारण पक्का पैचवर्क भी गड्ढों पर टिक नहीं पा रहा है। ओल्ड सेल्सटैक्स रोड व गोपालय के सामने रोड पर तो पैचवर्क के लिए ट्यूजडे को तैयारी की जाती रही।


धूल-गर्द से मिला छुटकारा

सीएम के दौरे के बहाने उनके रूट से अक्सर गुजरने वाले कानपुराइट्स को दो फायदे तो हुए। एक तो उन्हें सडक़ तक बिछी धूल-मिïट्टी की पर्त और फैली बजरी से छुटकारा मिल गया। यहां तक फुटपाथ भी चमकाए जा रहे हैैं। दूसरा संजय वन, किदवई नगर, सीओ ऑफिस, दीप टाकीज रोड, फजलगंज चौराहा के पास रोड्स पर जगह-जगह पॉटहोल्स से छुटकारा मिल गया है। हालांकि गड्ढों में गुम हो चुकी ये रोड अभी भी लोगों को पेन दे रही है।

रही-सही पोल भी खुलकर सामने आ जाएगीसडक़ रास्ते से अपने सफर के दौरान अगर सीएम ने किसी मोहल्ले की तरफ काफिला मोडऩे या एक पुराने केस्को सबस्टेशन देखने की इच्छा जताई तो रही-सही पोल भी खुलकर सामने आ जाएगी जिसकी संभावना ज्यादा है। इसी वजह से ऑफिसर सहमे हुए भी हैं। क्योंकि सीएम चाहते तो संजय वन से एचबीटीआई में हेलीपैड तक हेलीकॉप्टर से आ सकते थे। सीएम का सडक़ रूट वानिकी प्रशिक्षण संस्थान (संजय वन) किदवई नगर से गौशाला, दीप टाकीज, नन्दलाल चौराहा गोविन्द नगर, चावला मार्केट चौराहा, गोविन्दपुरी पुल, फजलगंज चौराहा, मरियमपुर चौराहा, स्वर्गीय नरेन्द्र मोहन सेतु, हैलट चौराहा, ओल्ड सेल्सटैक्स रोड, गोपालय, पेट्रोल पम्प राइट टर्न होकर वीआईपी रोड, कम्पनी बाग चौराहा, विष्णुपुरी बीमा चौराहा, एसडी कालेज, आजाद नगर होते हुए चिडिय़ाघर जाएंगें। इसलिए बेहतर होगा कि कम से दोपह 12 बजे से एक बजे तक इस रूट से गुजरने की कोशिश न करें। वरना ट्रैफिक पाबन्दी के कारण ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ेगा। सीेएम का प्रोग्र्रामसुबह 10.40 बजे-हेलीकाप्टर से संजय वन, किदवई नगर के लिए प्रस्थान


सुबह 11.0 बजे- संजय वन, किदवई नगर में आगमनदोपहर 12.20 बजे- संजय वन से कार द्वारा कानपुर जू के लिए रवानगीदोपहर 12.40 बजे- कानपुर जू में आगमनदोपहर 1.40 बजे- कार द्वारा एचबीटीआई के लिए रवानगीदोपहर 1.45 बजे- हेलीपैड एचबीटीआई आगमनदोपहर 1.50 बजे- एचबीटीआई हेलीपैड से लखनऊ प्रस्थान(प्रोटोकाल के मुताबिक)सीएम ने किया था शिलान्यास-कम्पनीबाग चौराहा से मेघदूत तिराहा तक वीआईपी रोड-पुराना कल्याणपुर शिवली की वाइडनिंग-जरीबचौकी चौराहा से विजय नगर चौराहा तक वाइडनिंग-कैनाल पटरी मल्टीलेविल पार्किंग-कल्याणपुर-बिठूर रोड, मैनावती मार्ग व जाजमऊ में मल्टीस्टोरी-सिंहपुर चौराहा से परमियापुरवा तक मैनावती मार्ग की वाइडनिंग-केईएम हाल, फूलबाग का रेनोवेशन-शताब्दी नगर फेस-3 व 4, गज्जूपुरवा व पोखरपुर में एलआईजी सहित 3792 भवन-चिल्ड्रेन पार्क मोतीझील में मल्टीमीडिया बेस्ड एक्वैटिक शो म्यूजिकल फाउन्टेन-रतनपुर स्कीम व यूपीयूडीपी बर्रा के सेक्टर में कम्यूनिटी सेंटर-गैस्ट्रोलीवर से आर्य नगर चौराहाअगर इन रोड्स पर घूम गया काफिला तो-कम्पनी बाग चौराहा से आरपीएच वीआईपी रोड, गैस्ट्रोलीवर से आर्य नगर चौराहा, परेड- घंटाघर रोड, एक्सप्रेस रोड, घंटाघर-जरीबचौकी रोड, कालपी रोड, किदवई नगर-बाबूपुरवा रोड, जीटी रोड कल्याणपुर, श्यामनगर डबल रोड, रामादेवी-जाजमऊ हाइवे सुजातगंज-श्याम नगर रोड, गीता नगर क्रासिंग रोड आदि

Posted By: Inextlive