सरकारी नौकरियों के बारे में जब हम सुनते हैं तो दिमाग में एक बोरिंग सी तस्‍वीर सामने आती है। हम आज आपकी इस तस्‍वीर को बदल देंगे। कैसे? आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी सरकारी नौकरियों के बारे में जो रोमांच से भरपूर है। आइए जानते हैं ऐसी जबरदस्‍त जॉब के बारे में...


ये हैं नौकरियां1- Raw agentबतौर रॉ एजेंट काम करना बहुत ही एक्साइटिंग सरकारी जॉब है। इसमें आप जेम्स बांड से कम नहीं होंगे। यह जॉब थोड़ा रिस्की जरूर है, पर इससे जुड़ा रोमांच भी कम नहीं है। जिन लोगों को रिस्क उठाना अच्छा लगता हो वह इस जॉब को कर सकते हैं।2- Indian Foreign Services Officerफॉरन ट्रिप करने का आपको शौक है तो इससे परफेक्ट जॉब आपके लिए नहीं हो सकती। आईएफएस ऑफिसर बनने के लिए आपको खूब पढ़ने की जरूरत है, पर एक बार आप ऑफिसर बन गए तो आपको तमाम जगह जाने को मौका मिलेगा और आपके पास वाइट पासपोर्ट होगा।3- An archaeological with ASIआजकल इस जॉब को ज्यादा तवज्जों नहीं दी जाती है, पर यह एक स्फूर्तिदायक काम है। इसमें आपको प्राचीनकाल के कल्चर, हिस्ट्री और आर्किटेक्चर के बारे में गहराई से जानकारी मिलेगी।4- ISRO Scientist


इस काम में कड़ी मेहनत की जरूरत पड़ती है, पर इसमें रोमांच भी जबरदस्त है। इसमें लगातार स्पेस रिसर्च की जाती है। इसके साथ हीं इसमे कई प्लेनेटरी मिशन किए जाते हैं और नई-नई सैटेलाइट भी डेवेलप की जाती है।5- Custom Officer

यह बेहद ही रोमांचक जॉब है। इसमें आपको स्मगलर और स्मगलड सामान को पकड़ना होता है। इससे ज्यादा एक्साइटिंग तो कुछ हो नहीं सकता।6- Tourist Guideरोजाना नए लोगों से आपको मिलने का शौक है? अगर हां तो टूरिस्ट गाइड बनकर आप इस इच्छा को पूरा कर सकते है। इसमें आप हर रोज नए लोगों से मिलेंगे और हर दिन नए कांटैक्ट बनाएंगे।7- Defence servicesइसमें आप इंडियन आर्मी या नेवी में ऑफिसर बन सकते हैं, इंडियन एयर फोर्स में पाइलट या फिर कोस्ट गार्ड। यह जॉब दुनिया के सबसे खतरनाक जॉब हैं, लेकिन यह आपको मौका देती है अपने देश की सुरक्षा करने के लिए। इसके साथ ही इस जॉब में आपको मेडिकल सुविधा, ट्रैवल सुविधा जैसी कई सुविधाएं भी मिलती है।8- University Professorलोगों को पढ़ाना अगर आपको पसंद है तो यह जॉब आपके लिए ही है। यह आपको भरपूर मौका देगी की आप अपना ज्ञान लोगों में बांट सकें।9- Forest Range Officerबहुत से लोगों को इस नौकरी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। नेचर के करीब रहना अगर आपको पसंद है तो यह जॉब आपकी इस इच्छा को पूरा करेगा। एक forest range officer की पूरी जिम्मेदारी होती है की वह अपने स्टेट के फॉरेस्ट, वाइल्ड लाइफ और पर्यावरण की देखभाल करे।10- Public relation officer

ये थोड़ा बोरिंग जरूर दिखता है, पर अगर आप एक सरकारी पीआर ऑफिसर हैं तो यह आपके लिए बहुत ही रोमांचक होगा। इसमें आपको मैग्जीन, वीडियो, ब्रोशर और कई सरकारी कामों को करने का मौका मिलेगा।11- Railway Engineerयह सिर्फ रेलवे इंजन और रेलवे ट्रैक ही नहीं ठीक करते बल्कि यह कई गांव, स्टेट और शहरों में भी घूमते हैं। वह इन सब जगह जाकर ट्रैक चेक करते हैं और जरूरत पड़ने पर इनकी मरम्त भी करते हैं।

Posted By: Inextlive