- कार्डियोलॉजी के पास पूरा आईडीएच कैंपस आने के बाद अब एलएलआर हॉस्पिटल में ही नया संक्रामक रोग अस्पताल बनाने की तैयारी

- 60 बेड का बनेगा नया हास्पिटल बनेगा, एचआईवी पेशेंट्स के लिए एआरटी सेंटर भी होगा शिफ्ट

KANPUR: मेडिकल कॉलेज का संक्रामक रोग अस्पताल अब पूरी तरह से एलपीएस इंस्टीटयूट आफ कार्डियोलॉजी के पास चला गया है। यहां कार्डियोलॉजी का एक्सपेंशन किया जाएगा। वहीं संक्रामक रोग अस्पताल का नए सिरे से निर्माण होगा। इसके लिए हैलट अस्पताल में जगह चिन्हित की गई है। जहां इसका निर्माण होगा। इसके साथ ही एचआईवी पेशेंट्स के इलाज के लिए एआरटी प्लस सेंटर को भी इसी में शुरू किया जाएगा।

--------------------

आईडीएच पुराना हास्पिटल

- 1949 में दीनानाथ पार्वती बांग्ला के नाम पर हुआ अस्पताल का निर्माण

- 84 बेडों की क्षमता, एचआईवी पेशेंट्स के लिए एआरटी प्लस सेंटर भी

- डिप्थीरिया, टिटनस, रैबीज, डायरिया और स्वाइन फ्लू के पेशेंट्स का इलाज

-----------------

नए आईडीएच में ये प्रस्तावित

- एलएलआर हास्पिटल के इंस्टीटयूट आफ मेडिसिन के पीछे निर्माण

- 60 बेड का अस्पताल ग्राउंड फ्लोर प्लस 2 स्टोरी बिल्डिंग में

- 12 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट

- टिटनस,रैबीज के वार्ड और फ्लू ओपीडी की भी सुविधा

- एआरटी प्लस सेंटर में पेशेंट्स कि डे केयर सुविधा

-----------------------

वर्जन-

कार्डियोलॉजी के एक्सपेंशन की वजह से आईडीएच को एलएलआर हास्पिटल में ही शिफ्ट करना होगा। इसके निर्माण के लिए जगह चिन्हित की गई है। शासन से वित्तीय स्वीकृति मिलते ही इसका निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।

- डॉ.आरती लालचंदानी, प्रिंसिपल,जीएसवीएम मेडिकल कालेज

Posted By: Inextlive