The Indian spin attack led by Pragyan Ojha captured eight England wickets to bowl out the visitors for 413 but the hosts conceded a lead of 86 runs.


लेफ्ट आर्म स्िपनर प्रज्ञान ओझा के 5 विकेट की मदद से भारत ने इंग्लैंड को ज्यादा लीड लेने से रोका। लंच के बाद 298 रनों पर 4 विकेट से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम 413 रनों पर आल आउट हो गई। केविन पीटरसन ने 186 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड ने अपने आखिरी 5 विकेट केवल 31 रन बनाकर खो दिए। ओझा के 5 विकेट के अलावा अश्िवन और हरभजन सिंह को 2-2 विकेट मिले।पीटरसन और कुक ने जोड़े 206 रन


एक समय इंग्लैंड ने 68 रनों पर ही अपने 2 विकेट खो दिए थे। जिसके बाद पीटरसन और कुक ने थर्ड विकेट की पार्टनरशिप में 206 रन जोड़े। दोनों ने केवल 53 ओवरों में तेजी से रन बटोरते हुए यह पार्टनरशिप की। वानखेड़े स्टेडियम पर थर्ड विकेट के लिए यह रिकॉर्ड पार्टनरशिप है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर और काम्बली ने थर्ड विकेट के लिए इंग्लैंड के खिलाफ ही 194 रन जोड़े थे। इस पार्टनरशिप को अश्िवन ने तोड़ा। अश्िवन ने कुक को धोनी के हाथों कैच करवाया। कुक और पीटरसन की century No 22

कुक और पीटरसन दोनों के करियर की यह 22वीं सेंचुरी थी.  कैप्टन कुक की इंडिया के खिलाफ यह लगातार दूसरी सेंचुरी है। इससे पहले उन्होंने मुंबई टेस्ट की दूसरी पारी में भी सेंचुरी लगाई थी।

Posted By: Inextlive