- हेल्थ मिनिस्ट्री की ओर से डिस्ट्रिक्ट का वीकली पॉजिटिविटी रेट जारी किया गया, कानपुर में पॉजिटिविटी रेट 0.06 परसेंट

KANPUR: कोरोना के लगातार कम होते प्रकोप के बीच राहत देने वाली खबर केंद्र की ओर आई है.हेल्थ मिनिस्ट्री की ओर से डिस्ट्रिक्ट वाइस वीकली पॉजिटिविटी रेट के आंकड़े जारी किए हैं। जिसके मुताबिक कानपुर में एक हफ्ते मे टेस्ट के मुकाबले पॉजिटिव आने की दर महज 0.06 रह गई है। इस रिपोर्ट के आंकड़ों पर गौर करें तो कानपुर में कुल टेस्टों में रैट टेस्ट 36 परसेंट और आरटीपीसीआर टेस्ट 64 परसेंट हैं। कानपुर के साथ ही यूपी के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण की दर एक फीसदी से भी कम है। सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट सीतापुर में है,लेकिन वह भी एक फीसदी से नीचे 0.19 परसेंट है।

कितने जिलों में कितनी संक्रमण दर-

0.00 परसेंट- 5 जिलों में

0.01 परसेंट- 8 जिलों में

0.02 परसेंट- 16 जिलों में

0.03 परसेंट- 7 जिलों में

0.04 परसेंट- 9 जिलों में

0.05 परसेंट- 3 जिलों में

0.06 परसेंट- 5 जिलों में

0.07 परसेंट- 5 जिलों में

0.08 परसेंट- 4 जिलों में

0.09 परसेंट- 1 जिले में

0.10 परसेंट- 1 जिले में

0.11 परसेंट- 3 जिलों में

0.12 परसेंट- 1 जिले में

0.13 परसेंट-2 जिलों में

0.14 परसेंट-3 जिलों में

0.15 परसेंट- 1 जिले में

0.19 परसेंट - 1 जिले में

11.59 लाख- कुल कोविड टेस्ट हुए कानपुर में अब तक

82817- पॉजिटिव मिले

80875- रिकवर हुए

97.65 परसेंट- रिकवरी रेट

2.29 परसेंट- मार्टेलिटी रेट

Posted By: Inextlive