अपने ट्रीटमेंट के लिए यू एस जाने के पहले सलमान खान ने कोर्ट से रिक्वेस्ट की है कि वो कुछ ऐसा अरेंजमेंट कर दें कि उनके हिट एण्ड रन केस और कपेबल होमीसाइड केस की हियरिंग एक साथ सेम जज सामने हो सके.


एक्टर सलमान खान ने फ्राइडे को एक लोअर कोर्ट से रिक्वेस्ट की है  कि ‘हिट एंड रन’ मामले में फिर से केस चलाने के मुद्दे और एक मजिस्ट्रेट द्वारा उनके अगेंस्ट लगाए गए गैर इरादतन हत्या के चार्ज के अगेंस्ट अपील दोनों की हियरिंग वह एक साथ मिलाकर करें। इस पर अगली हियरिंग 11 मार्च को होगी और इसमें सलमान के कोर्ट में प्रेजेंट होने की उम्मीद है।

गैर इरादतन हत्या के केस में मैक्सिमम दस साल की सजा हो सकती है। सलमान के लॉयर अशोक मुंडार्गी ने कोर्ट से अपील की कि मजिस्ट्रेट की कोर्ट द्वारा गैर इरादतन हत्या का चार्ज लगाए जाने के अगेंस्टा पुनरीक्षण याचिका और वर्ष 2002 के ‘हिट एंड रन’ मामले  के केस फिर से चलाने के ऑर्डर को एक साथ जोड़ दिया जाए और उसकी हियरिंग एक ही जज  करें।
एडीशनल पब्लिक प्रॉसीक्यूटर नाजिर अली शेख ने कहा कि दोनों मामले को एक साथ क्लब करने पर उन्हें कोई आब्जेक्शन नहीं है। इसके बाद एडीशनल सेशन जज एएन पाटिल ने दोनों केसेज को क्लब कर हियरिंग की रिक्वेस्टे वाली सलमान की प्ली को इस पर डिसीजन लेने के लिए प्रिंसीपल जज को रेफर कर दिया। प्रिंसीपल जज को यह राइट है कि वो मामले की हियरिंग खुद कर सकता है या किसी दूसरे जज को ट्रांसफर कर दे।

Posted By: Inextlive