Lucknow News: शुक्रवार को लखनऊ जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच को देखने के लिए दूर-दराज से हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे थे। दर्शकों में धोनी का गजब क्रेज था। मैच के पहले टिकट एजेंटों ने स्टेडियम के आसपास अपना जाल बिछा रखा था।


लखनऊ (ब्यूरो)। टिकट चाहिए क्या? 1200 वाला 3 हजार में मिलेगा, लेना हो तो बताओ। एक टिकट भी मिल जाएगी और 10 भी। आप जितना कहेंगे उतने टिकट मिल जाएंगे। शुक्रवार को इकाना स्टेडियम के बाहर लखनऊ जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच देखने को उतावले फैन्स को जालसाज कुछ ऐसी ही बातेें बोलकर अपने जाल में फंसाने की कोशिश करते नजर आए। स्टेडियम के आसपास एजेंटों का जमावड़ा था। वे ओरिजनल प्राइस से कई गुना ज्यादा कीमतों पर टिकट बेच रहे थे। हैरानी की बात है कि इस दौरान वहां पुलिस का भी कड़ा पहरा था, बावजूद इसके एजेंटों में कोई खौफ नहीं था।3 गुना अधिक रेट पर बेचे गए टिकट


शुक्रवार को लखनऊ जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच को देखने के लिए दूर-दराज से हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे थे। दर्शकों में धोनी का गजब क्रेज था। मैच के पहले टिकट एजेंटों ने स्टेडियम के आसपास अपना जाल बिछा रखा था। ये लोग क्रिकेट प्रेमियों को 1200 रुपये का टिकट 2500 में, 3 हजार का 3500 रुपये तक में दे रहे थे। हैरानी की बात है कि इनके पास टिकटों की कोई कमी नहीं थी। स्टेडियम के बाहर टीशर्ट, चिप्स, पानी की बोतल वगैरह बेच रहे कई वेंडर्स के पास भी टिकट मौजूद थे, जिन्हें वे महंगे दामों पर बेच रहे थे। कैसे मिलते हैं एजेंटों को इतने टिकट?एक एजेंट ने बातचीत में कहा कि हमारी ऊपर तक सेटिंग होती है। टिकट हम लोगों को आसानी से मिल जाते हैं। हम लॉट के हिसाब से टिकट उठाते हैं। उसकी ट्रिक हमें पता है। अगर दूसरा कोई जान लेगा तो वह भी धंधे में आ जाएगा। हर एक टिकट के लिए पूरा रेट देना होता है, लेकिन उसे बाहर महंगे दामों में बेचते हैं, जिससे मोटा मुनाफा होता है।पुलिस का नहीं कोई डरएजेंट से बातचीत कर यह भी पता चला कि जिन जगहों पर मैच होता है, वहां वे अपना ठिकाना बनाते हैं और टिकटों की बड़ी संख्या में ऑनलाइन बुकिंग कर लेते हैं। इसके बाद अलग-अलग शहर जाकर टिकटों की कालाबाजारी करते हैं। जब इनसे पूछा गया कि इनको पुलिस का डर नहीं होता तो इनका कहना था कि जब पुलिस पास होती है तो हम लोग दर्शक बन जाते हैं, जिससे किसी को पता नहीं चलता।सभी एजेंटों का अलग-अलग बहाना

टिकटों की कालाबाजारी करने वाले हर बार टिकट बेचने को लेकर अलग-अलग बहाना बनाते हैं, ताकि टिकट खरीददार आसानी से उनकी बातों में आकर टिकट खरीद लें। इसका खुलासा तब हुआ जब एक ही व्यक्ति अपने टिकट बेचने के बाद दोबारा बैग से टिकट निकालकर फिर अपने जेब में रख लिया और अपने कस्टमर को तलाशने लगा।वेबसाइट पर नहीं मिलती टिकटलखनऊ जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच देखने आए राहुल सिंह ने बताया कि वह धोनी के बहुत बड़े फैन हैं। पिछले कई दिनों से वह बुक माई शो वेबसाइट पर टिकट देख रहे थे, लेकिन उनको टिकट मिला ही नहीं। बावजूद इसके धोनी का मैच देखने के लिए वह आए हैं, यहां पर एजेंट से 1200 रुपये टिकट को 2200 रुपये में खरीदा है।एजेंट के बातचीत के कुछ अंशएजेेंट- टिकट चाहिए क्या?रिपोर्टर- हां, चाहिए।एजेेंट- कितने टिकट लेने हैं?रिपोर्टर- 4 टिकट चाहिए।एजेेंट- मिल जाएंगी, 3 हजार की एक टिकट है।रिपोर्टर- इतनी महंगी टिकट?एजेेंट- 1200 वाले टिकट हैं, इतने के ही मिलेंगे।रिपोर्टर- रेट कितना कम हो जाएगा?एजेेंट- फाइनल रेट 2500 रुपये का लगेगा।रिपोर्टर- मंहगा है, 1500 देंगे, एक टिकट का।एजेेंट- नहीं होगा, अभी ये 3 हजार में बिकेगी।रिपोर्टर- ठीक है, रहने दो फिर।ये बहाना बनाकर बेचते हैं टिकट

- दोस्तों को मैच देखने आना था, लेकिन आया नहीं, मैं अकेला हूं।- दूसरे ब्लॉक की टिकट बुक हो गई है, वीआईपी लाउंज की लेनी थी।- अचानक से जरूरी काम आ गया है, फैमिली वापस घर जा रही है।- घर में दिक्कत हो गई, परिवार मैच देखने नहीं आ सका।- ऐसे ही टिकट बुक कर लिया, अब मैच देखने का मन नहीं है।****************************************धोनी के आगे फीके पड़े लखनऊ के फैंसइकाना स्टेडियम में एलएसजी का मैच लखनऊ में होने की वजह से यहां के फैंस ज्यादा होने चाहिए थे, लेकिन हुआ ठीक उलटा, क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी के आगे एलएसजी के फैंस फीके पड़ गए। इस मैच में धोनी की इतना ज्यादा दिवानगी थी कि हर तरफ पीली ही जर्सी दिख रही थी, हर कोई धोनी को एक झलक देखना चाह रहा था।सुबह से ही पहुंचने लगे फैंस
स्टेडियम पूरा भरा हुआ था। दूर-दराज से लोग मैच देखने पहुंचे थे। सुबह से ही स्टेडियम के बाहर धोनी के फैंस का तांता लग गया था। हर तरफ पीली ही जर्सी दिख रही थी। अधिकतर फैंस ने सात नंबर की टी-शर्ट पहनी हुई थी। चोरों तरफ धोनी धोनी शोरगुल था। वाराणासी से आए पंकज कुमार ने बताया कि वह धोनी के बहुत बड़े फैन हैं, उनकी एक झलक पाने के लिए यह मैच देखने आए हैं।इसलिए दिखे अधिक सपोर्टरफैन सुमित सिंह ने कहा कि ऐसा लगता है कि धोनी का ये आखिरी आईपीएल सीजन है, इसलिए अपने फेवरेट प्लेयर को ग्राउंड पर हर कोई खेलते देखना चाहता है। वहीं, दूसरी तरफ से रेनेसां होटल के बाहर भी धोनी के फैंस की लंबी कतार लगी थी। फैंस धोनी को एक नजर देखने के लिए घंटों सड़कों खड़े रहे।

Posted By: Inextlive