वीवीआईपी एरिया में भी गाडिय़ों के ओवर स्पीड पर ब्रेक नहीं लग पा रहा हैै। गवर्नर हाउस के गेट नंबर दो के सामने बुधवार को लाश वाहन ने स्कूटी सवार एक युवती को टक्कर मार दी जिससे वह रोड पर गिर गई। इसके बादड्राइवर ने भागने के चक्कर में युवती को रौंद दिया। वहीं पुलिस कर्मियों व लोगों ने गाड़ी को घेर कर रोक लिया। हालांकि वह मौके से भाग निकला।

लखनऊ (ब्यूरो)। सचिवालय इंचार्ज आशीष कुमार पटेल ने बताया कि कानपुर रोड स्थित एलडीए कॉलोनी निवासी अर्चना पाल (26) बुधवार दोपहर किसी काम से हजरतगंज आई थीं। इस दौरान वह जैसे ही राजभवन गेट नंबर दो के पास पहुंची तेज रफ्तार शव वाहन (यूपी 78 एन 8846) ने पीछे से उनकी एक्टिवा में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अर्चना छटक कर दूर गिरीं। भागने के प्रयास में ड्राइवर ने अर्चना को कुचल दिया।

गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया

हालांकि भीड़ ज्यादा होने की वजह से ड्राइवर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही अर्चना की एक दोस्त ने उसे ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। कमर में गंभीर चोट आने से अर्चना की हालत नाजुक बनी हुई है। इंस्पेक्टर हजरतगंज का कहना है कि अर्चना के परिजनों को सूचना देने के साथ गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है। फिलहाल तहरीर के आधार पर आगे की कारवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive