सेक्सटॉर्शन गिरोह ने इस बार एक रिटायर अधिकारी को अपना निशाना बनाते हुए 22 लाख रुपये वसूले का मामला सामने आया है। आरोपियों ने वृद्ध को पहले अंजान नंबरों से मैसेज भेजे फिर एक महिला की आपत्तिजनक वीडियो उनके नंबर पर भेजी। इसके बाद रिटायर अधिकारी को अंजान नम्बर से कॉल आने लगे। फोन करने वालों ने एक महिला का आपत्तिजनक वीडियो वृद्ध के मोबाइल नंबर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मौजूद होने की बात कहते हुए मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। वृद्ध को झांसे में लेने के बाद उनसे करीब 22 लाख रुपये वसूल लिए गए। लाखों रुपये गंवाने के बाद पीडि़त ने गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

लखनऊ (ब्यूरो) । गोमतीनगर निवासी वृद्ध के मुताबिक 30 अगस्त को उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। इसके बाद उनका फोन हैक कर वृद्ध के मोबाइल नंबर पर एक आपत्तिजनक वीडियो भेजी । जिसे उन्होंने गलती से खोल दिया था। विडियो अश्लील होने के चलते वृद्ध ने तत्काल बंद कर दिया था। लेकिन वीडियो खोलने के चंद मिनट बाद ही उनके पास अंजान नम्बर से दोबारा फोन आ गया।

खुद को बताया यूट्यूब कर्मी
कॉल करने वाले ने संजय सिंह के तौर पर परिचय देते हुए यूट्यूब कर्मी होने का दावा किया था। आरोपी ने वृद्ध से कहा कि आपके मोबाइल पर महिला का आपत्तिजनक वीडियो है। जिसे आपने देखने के साथ ही सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। ऐसे में आपके खिलाफी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वृद्ध ने संजय सिंह को बताया कि उनका मोबाइल हैक कर वीडियो भेजा गया है। उन्होंने सोशल मीडिया में कोई वीडियो अपलोड नहीं किया है, लेकिन संजय उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हुआ। उसने यूट्यूब पर अपलोड वीडियो हटाने के बदले दो लाख रुपये देने के लिए कहा। प्रतिष्ठा बचाने के लिए वृद्ध ने बताए गए खाते में दो लाख रुपये जमा कर दिए। लेकिन इसके बाद भी उन्हें अलग-अलग नम्बरों से फोन किए जाते रहे।


साइबर क्राइम सेल से बोल रहा हूं
आरोपी संजय सिंह ने दो लाख रुपये ऐंठने के बाद वृद्ध का मोबाइल नंबर गिरोह के दूसरे लोगों को दे दिया था। वृद्ध के अनुसार संजय के बाद उन्हें नितिन जैन नाम के व्यक्ति ने फोन किया। जो साइबर क्राइम सेल में तैनात होने का दावा कर रहा था। नितिन ने भी वृद्ध के मोबाइल नंबर से आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किए जाने की बात कहीं। नितिन के साथ ही लखवीर सिंह नाम का व्यक्ति भी था। इन दोनों ने मुकदमा खारिज करवाने की और वीडियो डिलीट करने की बात कहते हुए 20 लाख रुपये देने का दबाव बनाया।

किस्तो में जमा की रकम
वृद्ध ने एकमुश्त इतनी बड़ी रकत देने में असमर्थता जताई। जिस पर ठगों ने उनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू किए जाने की बात कही। मुकदमे में फंसने और प्रतिष्ठा खोने के डर से वृद्ध ने बताए गए खातों में 20 लाख रुपये भी कई किस्तों में जमा कर दिए थे। लेकिन ठग इसके बाद भी रुपये मांगते रहे। 22 लाख रुपये गवां चुके वृद्ध बुरी तरह से परेशान हो चुके थे।

ब्लैकमेलिंग से बिगडऩे लगी तबियत
फोन पर मिल रही धमकियों की वजह से उनकी तबियत भी बिगड़ गई थी। ऐसे में पीडि़त ने डीसीपी पूर्वी से मिल कर उन्हें घटना की जानकारी दी। जिनके निर्देश पर गोमतीनगर थाने में संजय सिंह, लखवीर और नितिन जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीडि़त से आरोपियों के मोबाइल नंबर भी मिले हैं। जिन्हें सर्विलांस पर लेकर छानबीन की जा रही है।

Posted By: Inextlive