Lucknow News: इस गैंग के लोग सबसे पहले अलग-अलग जिलों में बंट जाते हैं उसके बाद रिहायशी इलाकों के घरों में काम करने वाले नौकरों की रेकी करता है फिर बातचीत कर उन्हे पैसों का लालच देते हैं और जब डील लॉक हो जाती है तब वे मालिक के बाहर जाने का इंतजार करते हैं। मौका मिलने पर ये सभी मिल कर चोरी करते और फरार हो जाते हैं।


लखनऊ (ब्यूरो)। आपके नौकर कभी भी 'बिक' सकते हैं, क्योंकि उन्हें खरीदने के लिए गली मोहल्ले में एक ऐसा गैंग घूम रहा है, जो चोरी करने के इरादे से पहले घरों में काम करने वाले नौकरों की रेकी करता है फिर उन्हें पैसों का लालच देकर इस बात का इंतजार किया जाता है कि कब मालिक घूमने निकले और घर में हाथ साफ कर दिया जाए। लखनऊ पुलिस ने ऐसे ही एक गैंग के कुछ मेंबर्स को गिरफ्तार किया है।रिहायशी इलाकों में एक्टिव रहता है गैंग


एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, इस गैंग के लोग सबसे पहले अलग-अलग जिलों में बंट जाते हैं, उसके बाद रिहायशी इलाकों के घरों में काम करने वाले नौकरों की रेकी करता है, फिर बातचीत कर उन्हे पैसों का लालच देते हैं और जब डील लॉक हो जाती है तब वे मालिक के बाहर जाने का इंतजार करते हैं। मौका मिलने पर ये सभी मिल कर चोरी करते और फरार हो जाते हैं। इसके बाद नौकर का हिस्सा देकर दूसरे एरिया में जाकर शिकार ढूंढते हैं। एडीसीपी पूर्वी सैय्यद अली अब्बास के मुताबिक, आसपास के जिलों की पुलिस को इस गैंग के बारे में सूचना दे दी गई है, ताकि वहां पुलिस अलर्ट रहे।दूसरे जिलों के गैंग

हाल ही में पुलिस ने एक ऐसे ही गैंग का भंडाफोड़ किया था जो दूसरे जिले के रहने वाले थे। पुलिस भी इस तरह के गैंग को पकड़ने के लिए अक्सर खास रणनीति बनाती है, लेकिन वे पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पकड़े गए गैंग के अभी भी कुछ आरोपी फरार हैं। इसके अलावा अन्य भी कई गैंग हैं, जो इस तरह का काम करते हैं। हालांकि, इससे बचने के लिए पुलिस ने खास रणनीति बनाई हुई है। एडीसीपी का कहना है कि चोरी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस अलर्ट है।केस-1झांसी सिंचाई विभाग के जोनल अधिकारी माहेश्वरी प्रसाद का मकान लखनऊ के विभूतिखंड में है। 23 दिसंबर को उनके घर से 35 लाख रुपए और जेवरात चोरी हो गए, मामले में छह लोगों की गिरफ्तारी हुई। इसमें घर में काम करने वाली नौकरानी भी शामिल थी। पूछताछ में नौकरानी अनुराधा ने बताया कि चोरी करने वाले गैंग ने घर पर नजर रखने को कहा था। इसके बाद चोरी की घटना अंजाम दे दिया।केस-2

गोमतीनगर थाना पुलिस ने 15 अप्रैल को एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया था, जो पिछले कई साल से डॉ। सुनीता के घर में काम करता था। आरोपी ने नगदी लूटने समेत चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया था कि उसने अपने दोस्तों के कहने पर घर में रेकी की थी और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।इन बातों का रखें ध्यान- घर में नौकर रखें तो उसका पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवाएं।- किसी विश्वसनीय प्लेसमेंट एजेंसी से ही नौकर रखें।- किसी भी काम मांगने आने वालें पर ऐसे ही भरोसा न करें।- घर से बाहर जाएं तो नौकर के अलावा आस पड़ोस के लोगों को जरूर बताएं।- घर में सीसीटीवी कैमरा जरूर लगवाएं और समय-समय पर चेक करते रहें।- नौकर कितना भी पुराना हो, लॉकर वगैरह जैसी जरूरी जानकारी उन्हें न लगने दें।

Posted By: Inextlive