- 40 कोर्सेस की लगभग 500 सीटों के लिए स्टूडेंट्स के पास आवेदन का मौका

- पहली बार एंट्रेंस एग्जाम प्रक्रिया होने के बाद भी खाली रह गई थीं सीटें

LUCKNOW: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी में सेशन 2016-17 की खाली सीटों पर एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स के पास अब 20 अगस्त को आखिरी मौका है। अप्रैल में एंट्रेंस एग्जाम के बाद भी कई कोर्सेस की करीब 500 सीटें खाली रह गई थीं। ऐसे में यूनिवर्सिटी ने अपनी खाली सीटों को दोबारा से भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया में भी बदलाव किया था। पहले चरण में जहां आवेदन से लेकर एंट्रेंस एग्जाम की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन थी तो वहीं इस बार आवेदन प्रक्रिया को ऑफलाइन कर रखा है।

28 से 29 अगस्त के बीच एंट्रेंस

एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो। आरए खान ने बताया कि हमने अभी एंट्रेंस एग्जाम की डेट 28 और 29 अगस्त तय किया हुआ है। एंट्रेंस एग्जाम यूनिवर्सिटी में ही आयोजित किए जाएंगे। लेकिन यह ऑनलाइन मोड में होगा या ऑफलाइन मोड में, यह आवेदन समाप्त होने के बाद तय किया जाएगा। इसके बाद 31 अगस्त तक काउंसिलिंग कर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

इन कोर्स में कर सकते हैं आवेदन

एमए हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, पॉलीटिकल साइंस, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, सोशियोलॉजी, मास कम्यूनिकेशन एंड जनर्लिज्म, डेवलपमेंट स्टडीज, एमएससी होमसाइंस, ब्रेन एंड कॉग्निशन साइंस, जूलॉजी, लाइफ साइंस, लाइव स्टॉक मैनेजमेंट, इंवॉयरमेंटल माइक्रोबायोलॉजी, इंडस्ट्रीयल माइक्रोबायोलॉजी, फूड माइक्रोबायोलॉजी एंड टॉक्सिकोलॉजी, नैनो साइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी, अपलाइड जियोलॉजी, ह्यूमन डेवलपमेंट एंड फैमिली स्टडीज, फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी, इंटीग्रेटेड एमएससी, अपलाइड कैमेस्ट्री, अपलाइड स्टैटिस्टिक, इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, एनर्जी इंवॉयरमेंट, कैमेस्ट्री, अपलाइड फिजिक्स अन्य कोर्सेस में एडमिशन का मौका हैं।

Posted By: Inextlive