-दस दिन के बाद मरीज को हॉस्पिटल से मिलेगी छुट्टी

LUCKNOW: किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में किडनी ट्रांसप्लांट के बाद दोनों मरीजों की तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो दस दिन के बाद मरीजों को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी जाएगी। केजीएमयू के रीनल ट्रांसप्लांट विभाग के प्रो। मनमीत सिंह ने बताया कि ऑर्गन ट्रांसप्लांट के बाद शुरूआत के तीन से पांच घंटे का समय मरीजों के लिए थोड़ा चिंताजनक होता है। इस बीच यदि मरीज के देखरेख में थोड़ी सी भी लापरवाही बरती जाए तो यह आगे चलकर उसके लिए खतरनाक साबित होगा। इसलिए चिकित्सक के साथ तीमारदारों को भी अपने मरीज की खास ध्यान देने की जरूरत होती है। ऐसी अवस्था में मरीज को हरगिज अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। मालूम हो कि शनिवार को केजीएमयू और संजय गांधी पीजीआई के चिकित्सकों ने मिलकर बीते आठ मंथ से डायलिसिस पर चले रहे एक मरीज के किडनी का सफल ट्रांसप्लांट किया था। मरीज किसान परिवार से

संबंध रखता है। उसकी बहन मदद के लिए आगे आई थी। बाद में बहन द्वारा दी गई किडनी को मरीज के शरीर में प्रत्यारोपित किया गया था। जो पूरी तरह सफल रहा। केजीएमयू के वीसी प्रो। रविकांत और पीजीआई के निदेशक प्रो.राकेश कपूर के मार्गदर्शन में ऑगर्न ट्रांसप्लांट को अंजाम दिया गया था।

Posted By: Inextlive