कोरोना काल से बंद चला रहा एसजीपीजीआई का एपेक्स ट्रॉमा सोमवार से मरीजों के लिए दोबारा शुरू हो जायेगा। ऐसे में इमरजेंसी के साथ मरीजों की भर्ती ओपीडी एवं जांच से जुड़ी सभी सुविधाएं शुरू होने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी। साथ ही केजीएमयू ट्रॉमा समेत अन्य अस्पतालों की इमरजेंसी पर लोड कम होगा। यहां पर एम्स दिल्ली की तर्ज पर इलाज मिलेगा। मरीजों की भर्ती को लेकर संस्थान प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।


लखनऊ (ब्यूरो)। पीजीआई निदेशक डॉ आरके धीमन ने बताया कि करीब 18 माह बाद एपेक्स ट्रॉमा सेंटर दोबारा शुरू किया जा रहा है। यहां बने कोविड अस्पताल को पुरानी बिल्डिंग में शिफ्ट किया जा चुका है, जिसके बाद यहां पर इमरजेंसी सेवाओं से लेकर ऑपरेशन की सुविधा 24 घंटे मिलेगी। इसमें फ्रेक्चर, हेड इंजरी व अन्य जरूरी छोटे एवं बड़े सभी ऑपरेशन होंगे। साथ ही आर्थो, जनरल सर्जन, न्यूरोसर्जन समेत दूसरे जरूरी डॉक्टर तैनात कर दिए गए हैं। जरूरत पडऩे पर संस्थान के डॉक्टरों की मदद ली जाएगी।

अल्ट्रासाउंड और सिटी स्कैन की मिलेगी सुविधा
ट्रॉमा सेंटर को दोबारा शुरू करने के लिए इमरजेंसी, जनरल वार्ड व आईसीयू समेत ऑपरेशन थियेटर तैयार किया जा रहा है। पैथोलॉजी, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, सिटी स्कैन की सुविधा भी मिलेगी। पहले चरण में करीब 50 बेड शुरू किए जा रहे हैं, जिसके बाद धीरे-धीरे सभी बेडों को चालू कर दिया जायेगा ताकि ट्रॉमा को आगे चलकर पूरी क्षमता के साथ चलाया जा सके।

Posted By: Inextlive