मुम्बई और दिल्ली की तर्ज पर आज लखनऊ भी रेड कारपेट का गवाह बना. बिग मैजिक चैनल की ओर से आयोजित बिग हिन्दुस्तान राइजिंग स्टार के ग्राण्ड फिनाले का आयोजन गुरुवार को गन्ना संस्थान में किया गया.


यह शाम यूपी, बिहार, झारखण्ड और एमपी से निकल कर अपनी पहचान ग्लैमर की दुनिया में बनाने वाले चेहरों को सम्मान देने के लिए सजाई गई थी। कभी रियलिटी शोज के लिए लखनऊ से मुम्बई का रुख करने वाली ट्विंकल बाजपेई, हर्षित सक्सेना, जन्नत आज न सिर्फ इस फंक्शन में एवार्ड लेने के लिए पहुंची बल्कि अपने परफार्मेंस से लखनऊ के दिल में एक बार फिर जगह बना ली। रोशनी चोपड़ा और अली असगर की जुगलबंदी ने इस शाम को और भी यादगार बना दिया। वहीं डांसिंग क्वीन संभावना सेठ के डांस ने लोगों को जमकर झुमाया। जन्नत को मिला एवार्ड


हिन्दुस्तान राइजिंग स्टार में बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट, टीवी एक्टर, फिल्म एक्टर, (मेल फीमेल) डायरेक्टर, कॉमेडियन, सिंगर कैटेगरी के साथ स्पेशल कैटेगरी कलासम्राट के लिए करीब 24 कलाकारों को नॉमीनेट किया गया। जिसके लिए अमन सिद्दीकी, जन्नत रहमानी कॉमेडियन दीपू श्रीवास्तव, सिंगर हर्षित सक्सेना, एक्टर सिंगर ट्ििवंकल बाजपेई, टीवी एक्टर आदेश चौधरी, रजत राजपूत, भोजपुरी एक्टर प्रदीप पाण्डेय इस एवार्ड फंक्शन में मौजूद थे। इसमें पहली चाइल्ड केटेगरी में एवार्ड जीता लखनऊ की जन्नत रहमानी ने। बेस्ट कॉमेडियन के लिए कृष्णा अभिषेक, सिंगर के लिए अलतमस फरीदी और ममता शर्मा, टीवी एक्टर के लिए सुशांत सिंह और रतन राजपूत, फिल्मी एक्टर प्रदीप पाण्डेय और नीतू चन्द्रा, डयरेक्टर के लिए शाद अली और अंत में कला सम्राट का सम्मान मिला अमिताभ बच्चन को। इस एवार्ड फंक्शन में दर्शकों को कुछ खटक रहा था। ज्यादातर एवार्डीज का शामिल न होना लखनवाइट्स को अजीब लगा। नीतू चन्द्रा, सुशांत सिंह या फिर शाद अली से लेकर अमिताभ बच्चन तक के ज्यादातर एवार्ड इस शाम के एंकर अली असगर ने ही संभाले। आखिर दर्शकों ने भी सवाल कर ही लिया कि एवार्ड तो हैं मगर एवार्डी कहां हैं। लागी तुझसे लगन में अहम किरदार निभा रहे अलीगढ़ के आदेश चौधरी कहते हैं कि मैं इस फंक्शन में आकर काफी डिसएप्वाइंट हुआ हूं। बहुत ही खराब एक्सपीरिंयस रहा मेरा। यहां आकर तो यही लगता है कि जिन्होंने यहां आने में नखरे दिखाए समय न होने की बात कहीं उन्हें महत्वपूर्ण बनाया गया और जो सरलता से आ गए वो किसी के लिए मायने नहीं रखते। एवार्ड फंक्शन ऐसे तो नहीं होते हैं। मैं अपने खर्च पर आया, एयरपोर्ट पहुंचा तो कोई नहीं था। होटल में भी बस यूं ही। कह सकता हूं कि मैं सुबह से ही डिस्एपांटेड हूं।

सुशांत को एवार्ड मिला इससे मुझे को गिला नहीं है लेकिन किसी को इस तरह बुलाकर उसके साथ ऐसा रवैया ठीक नहीं है। वहीं हर्षित सक्सेना ने कहा कि मैं समझ नहीं पाया कि किसी तरह का कॉम्पटीशन किया गया है यहां पर। मुझे समझ नहीं आया लोग खुद समझदार हैं। जो चार रियलिटी शो कर चुका हो, फिल्म कर चुका हो वो क्या डिर्जव करता है और क्या नहीं यह सभी को मालूम है। कॉम्प्टीशन लेवल फेयर न हो तो मैं कुछ कह ही नहीं सकता।

Posted By: Inextlive