राजधानी में गुरुवार देर रात 2 बजे दबंगों ने दारोगा की सरेआम पिटाई की। आशीष शुक्ला नाम के आरोपी ने दारोगा को धकियाते हुए दो थप्पड़ जड़े और आरोपी के तीन साथियों ने उसकी वर्दी फाडऩे के साथ ही बिल्ले भी नोच डाले। गाली-गलौज करते हुए ये दारोगा से बेल्ट उतारने के लिए भी कह रहे थे। पुलिस ने आशीष शुक्ला समेत चारों आरोपियों को दबोच लिया है। पुलिस ने आशीष शुक्ला को लॉकअप में डाल दिया। थाने आते ही वह हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा और अपनी गलती के लिए माफी मांगता रहा।

लखनऊ (ब्यूरो)। पीलीभीत से लखनऊ ट्रांसफर हुए दारोगा विनोद कुमार अलीगंज की तरफ से निराला नगर जा रहे थे। रास्ते में एक होटल में कार्यक्रम चल रहा था। बाहर गाडिय़ां खड़ी थीं, दारोगा की गाड़ी एक कार से टकरा गई। इस पर लोगों ने उन्हें घेर लिया। इसी बीच आशीष शुक्ला ने दारोगा को दो थप्पड़ जड़ दिए। ये लोग दरोगा को नशे में बता कर उसके साथ गाली-गलौज कर रहे थे।


वीडियो में कैद हुई घटना
दारोगा पर हमले के किसी ने वीडियो बना कर वायरल कर दिया। हालांकि घटना के तुरंत बाद दारोगा ने पुलिस कंट्रोल रूम को अपने साथ हुई घटना की सूचना दी थी। मौके पर पहुंची हसनगंज थाने की पुलिस ने दारोगा को इलाज के लिए अस्पताल भेजा था और आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। प्रभारी निरीक्षक हसनगंज अशोक सोनकर के मुताबिक दारोगा पर हमला करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी दारोगा की गाड़ी से सामान चोरी करते हुए भी दिखे हैं। संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।


इन्हें किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी इंदिरा नगर निवासी आशीष शुक्ला, प्रांजल माथुर, प्रियांक माथुर और प्रवेंद्र को गिरफ्तार किया है।

Posted By: Inextlive