लखनऊ यूनिवर्सिटी कैंपस में भी कोरोना ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। बुधवार को दो हॉस्टल में छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैंैं। वहीं दो अन्य विभागों में तीन छात्राएं संक्रमित मिली हैं। इसके बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने शासन से परीक्षा स्थगित करने के संबंध में दिशा-निर्देश मांगे हैं। उच्च शिक्षा विभाग के अपर सचिव को यूनिवर्सिटी ने पत्र लिखा है। संक्रमित छात्रों में बीकाम आनर्स तीसरे सेमेस्टर का एक छात्र हबीबुल्लाह हॉस्टल में रहता है वहीं दूसरी छात्रा बीपीएड की बताई गई है। बीकाम आनर्स के छात्र को कैशियर कार्यालय के पास उर्दू विभाग के कमरे में बैठाकर परीक्षा दिलाई गई।


लखनऊ (ब्यूरो)। हबीबुल्लाह हॉस्टल में रहने वाले कई छात्रों में सर्दी, जुकाम आदि लक्षण हैं। मंगलवार को बीकाम आनर्स सेकेंड इयर के एक छात्र की तबीयत खराब हुई। छात्रों ने यूनिवर्सिटी को एंबुलेंस के लिए फोन किया। एंबुलेंस न मिलने पर प्रोवोस्ट डॉ। महेंद्र अग्निहोत्री को सूचित किया। उन्होंने 108 एंबुलेंस के जरिए छात्र को भेजकर जांच कराई, जिसमें वह संक्रमित मिला। उसके बाद बुधवार को 30 और छात्रों को भी सिविल अस्पताल में भेजकर जांच करवाई गई है। जिनकी रिपोर्ट आनी है।हॉस्टल को कराया सेनेटाइजबुधवार को एलयू प्रशासन ने हॉस्टल को सेनेटाइज कराने के लिए हाइपो क्लोराइड से भरा गैलन भेजा। जिसे छात्रों ने यह कहकर छिड़कने से रोक दिया कि इसमें सिर्फ पानी है। हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसे गलत बताया। बाद में हास्टल को सेनेटाइज कराया गया। संक्रमण के बीच एग्जाम


शासन ने 16 जनवरी तक यूनिवर्सिटी सहित सभी कॉलेज बंद कर दिए हैं, लेकिन परीक्षाएं जारी रखी हैं। बुधवार को यूनिवर्सिटी के हबीबुल्लाह हॉस्टल में सहित परिसर में छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर छात्रों के बीच दहशत है। इसके पहले इंजीनियरिंग संस्थान आईईटी में 70 छात्र और आईटी में 5 छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिससे आईईटी सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी गई।ऑनलाइन एग्जाम की मांग

सूचना मिलने पर छात्र संगठन एनएसयूआई, समाजवादी छात्र सभा और आईसा के पदाधिकारियों हॉस्टल पहुंचे। उन्होंने कुल सचिव डॉ। विनोद कुमार सिंह से मुलाकात कर ऑनलाइन एग्जाम कराए जाने की मांग की।कोविड टेस्ट कराने की मांगकुल सचिव से मिलने वाले छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि महमूदाबाद और हबीबुल्लाह हॉस्टल में बड़ी संख्या में छात्रों में कोरोना के लक्षण हैं। परिसर में जल्द सभी छात्रों का कोविड टेस्ट कराया जाए और वैक्सीनेशन कैंप की शुरुआत की जाए। दो छात्राएं पॉजिटिव हॉस्टल के अलावा एमए अंग्रेजी विभाग में दो और बीपीएड में एक छात्रा कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। बीपीएड की छात्रा तो कई दिन से पिछले तीन दिन से प्रैक्टिकल दे रही थीं। वहीं यूनिवर्सिटी की डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो। पूनम टंडन का दावा है कि हबीबुल्लाह हॉस्टल में केवल एक छात्र कोरोना पॉजिटिव आया है। हॉस्टल खाली कर घर जाने को कहा प्रो। पूनम टंडन ने बताया कि हॉस्टल में खांसी, बुखार के लक्षण काफी छात्रों में पाए गए हैं। इसलिए फस्र्ट सेमेस्टर के छात्रों-छात्राओं को हॉस्टल छोड़कर घर जाने को कहा गया है। कुल सचिव ने शासन को लिखा पत्र

यूनिवर्सिटी कुल सचिव डॉ। विनोद सिंह ने बताया कि परीक्षा स्थगित करने के सम्बन्ध में शासन को पत्र लिखकर निर्देश मांगा है। साथ ही जिला प्रशासन से छात्रों का एनटीपीसीआर टेस्ट कराने और उनका वैक्सीनेशन के लिए परिसर में कैंप लगाने का अनुरोध किया है।

Posted By: Inextlive