UP Budget 2024: यूपी बजट 2024 में प्रदेश की जनता की मूलभूत सुविधाओं पर विशेष फोकस किया गया है। इसके चलते परिवहन पेयजल शहरों की स्मार्टनेस रोड डेवलपमेंट सस्ते आवास जलभराव से मुक्ति आदि बिंदुओं पर अलग से बजट की व्यवस्था की गई है।


लखनऊ (ब्यूरो)। यूपी बजट 2024 में प्रदेश की जनता की मूलभूत सुविधाओं पर विशेष फोकस किया गया है। इसके चलते परिवहन, पेयजल, शहरों की स्मार्टनेस, रोड डेवलपमेंट, सस्ते आवास, जलभराव से मुक्ति आदि बिंदुओं पर अलग से बजट की व्यवस्था की गई है। जिसका सीधा फायदा जनता को मिलेगा। ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट समेत कई बिंदु ऐसे हैैं, जिसमें प्रदेश सरकार की ओर से पिछले बार की तुलना में बजट अधिक बढ़ा दिया गया है।अयोध्या के विकास पर फोकसप्रदेश सरकार का मेन फोकस अयोध्या के डेवलपमेंट पर किया गया है। यहां पर पब्लिक से जुड़ी सुविधाओं को डेवलप करने एवं सौंदर्यीकरण के लिए करीब 100 करोड़ की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से लखनऊ, कानपुर, चित्रकूट, वाराणसी, प्रयागराज समेत कई शहरों में पर्यटन को बढ़ावा देने पर भी फोकस किया गया है।विकास प्राधिकरणों को भी सौगात


प्रदेश सरकार की ओर से शहरों के विस्तारीकरण पर विशेष फोकस किया गया है। इसके लिए लखनऊ समेत सभी विकास प्राधिकरणों के विकास क्षेत्र एवं सिटी एरिया में अवस्थापना सुविधाओं जैसे रोड, पेयजल, जलनिकासी, लाइट्स आदि को डेवलप किया जाएगा।4500 करोड़ की व्यवस्था

प्रदेश की जनता को शुद्ध और भरपूर पेयजल मिले साथ ही सीवरेज लाइन का भी विस्तारीकरण हो और सभी घर इससे ज्यादा से ज्यादा कनेक्ट हों, इसके लिए भी प्रदेश सरकार ने अपने हाथ खोल दिए हैं। अमृत योजना 2.0 के लिए 4500 करोड़ की व्यवस्था की गई है। इसके अंतर्गत मुख्य रूप से सीवरेज लाइन, पेयजल लाइन, शुद्ध पेयजल आपूर्ति आदि की सुविधा मिलेेगी।सस्ते मकानों की सौगातप्रदेश सरकार की ओर से सस्ते मकानों विशेषकर पीएम आवास योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लाभार्थियों को कवर करने के लिए भी बजट की व्यवस्था की गई है। इस मद में करीब 3948 करोड़ का बजट रखा गया है।कानपुर-आगरा मेट्रो पर फोकसदो शहरों के मेट्रो प्रोजेक्ट पर भी विशेष फोकस किया गया है। इसमें मुख्य रूप से कानपुर और आगरा मेट्रो रूट शामिल है। कानपुर मेट्रो के विस्तारीकरण पर फोकस किया गया है, वहीं आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट को रफ्तार दी जानी है। इस मद में सरकार की ओर से करीब 700 करोड़ की व्यवस्था की गई है।सभी रोड्स चकाचक रहें

सरकार का पूरा फोकस प्रदेश की रोड्स पर भी किया गया है। पिछले बजट की तरह इस बार भी ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खासा बजट दिया गया है। जो बजट धनराशि दी गई है, वो पिछले बजट के मुकाबले 50 से 55 प्रतिशत अधिक है। इस ग्रिड योजना के अंतर्गत रोड्स की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी।स्मार्टनेस पर फोकसअयोध्या डेवलपमेंट के साथ ही प्रदेश के अन्य शहरों की स्मार्टनेस पर भी फोकस किया गया है। इसके लिए 390 से 400 करोड़ करीब बजट की व्यवस्था की गई है। स्मार्टनेस पर पिछली बार की तुलना में इस बार बजट की अधिक व्यवस्था की गई है। स्मार्टनेस के अंतर्गत शहरों में हाईटेक सुविधाओं को डेवलप किया जाएगा। लखनऊ समेत ज्यादातर शहरों में स्मार्टनेस से रिलेटेड कई योजनाएं चल रही हैं।

Posted By: Inextlive