इस साल सिर्फ दो मेन मेरिट व दो ओपन मेरिट की जाएंगी जारी

Meerut। सीसीएसयू से संबधित कॉलेजों में एडमिशन की राह देख रहे स्टूडेंट्स को मेरिट में नाम होने की सूचना अब मोबाइल पर, एसएमएस व ई-मेल के जरिए मिलेगी। बुधवार को सीसीएसयू की प्रवेश समिति ने सेंट्रलाइज्ड एडमिशन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। सीसीएसयू में प्रवेश समन्वयक प्रो। वाई विमला ने बताया कि प्रवेश के लिए सभी नियम वेबसाइट पर अपलोड हैं। स्टूडेंट्स आवेदन करने से पहले सभी गाइडलाइन अवश्य देखें।

यह है निर्देश

2018-19 के सत्र में केवल 2016, 2017 व 2018 वर्ष में 12वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स ही प्रवेश पा सकेंगे।

इस साल स्टूडेंट्स को अपना टीसी नंबर भी देना होगा।

इस साल सिर्फ दो मेन मेरिट व दो ओपन मेरिट जारी की जाएंगी।

सीबीएसई व आईसीएसई 2018 में पास आउट स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन उनके रिजल्ट प्राप्त होने के बाद होंगे।

रजिस्ट्रेशन से पहले आवेदक के पास पासपोर्ट साइज फोटो, स्कैन किया हुए सिग्नेचर तथा 10वीं व 12वीं की मार्कशीट होनी चाहिए।

रिजर्वेशन और भारांक का लाभ लेने के लिए संबंधित सर्टिफिकेट होने चाहिए।

सेकेंड मेरिट में प्रवेश रजिस्ट्रेशन फार्म क्यू आर कोड या ओटीपी से संपुष्ट किया जाएगा।

अल्पसंख्यक कॉलेजों में स्टूडेंट्स को भी सीसीएसयू की ही वेबसाइट पर ही पंजीकरण किया जाएगा। अंपजीकृत छात्रों को प्रवेश मान्य नहीं होगा।

यहां करें संपर्क

पंजीकरण के दौरान समस्याओं के निस्तारण के लिए सीसीएसयू ने बुधवार से ग्रीवेंस रिड्रेसल सेल भी खोल दिया है। साथ ही इसके लिए नंबर्स भी जारी कर दिए गए हैं।

यह हैं नंबर

01212600530, 2600529, 2600528, 2600531, 2600532, 2600534, 2600535

Posted By: Inextlive