Meerut : तेजाब पर पाबंदी के लिए पब्लिक की जंग जारी है. समाज सेवी संस्था और फीमेल के आक्रोश को देखकर प्रशासन ने जरूर कुछ कदम उठाए. लेकिन बात पुलिस की सर्तकता की आती है तो पोल ही खुल जाती है. मामला अति संवेदनशील होने के बाद भी पुलिस इसे लेकर कितनी एक्टिव है इसका खुलासा रविवार को आईनेक्स्ट टीम की जांच में हुआ. महिला थाना चौकी बस अड्डा की बात तो छोडिए एसएसपी आफिस तक जांच में फेल साबित हुआ. टीम शहर भर में हाथ में खुलेआम तेजाब की बोतल लेकर सभी स्थानों पर गई. लेकिन किसी ने तेजाब के बारे में पूछना तो दूर बोतल देकर पुलिस कर्मी मुहं फेरते नजर आए.


लापरवाह महिला थानाटीम के सदस्य सबसे पहले 2.06 मिनट पर महिला थाने के सामने पहुंचे। जहां हाथ में तेजाब से भरी बोतल लेकर रिपोर्टर थाने के सामने पांच मिनट तक खड़ा रहा। इस बीच कई पुलिस कर्मी थाने से बाहर आए, पर किसी ने तेजाब लेकर खड़े होने पर टोका तक नहीं।पुलिस लाइन में नहीं दिखा कोईइसके बाद टीम आगे बढ़ी और पुलिस लाइन पहुंची। पुलिस लाइन के गेट और सहायक पुलिस अधीक्षक आवास के सामने भी टीम करीब पांच-पांच मिनट तक हाथ में तेजाब की बोतल लेकर खड़े रहे। मौके से बाइक पर कई पुलिस कर्मी तो, गुजरे। पर किसी ने पूछा कुछ नहीं।यहां तो उगाही से फुर्सत नहीं


हाथ में तेजाब की बोतल लेकर जेल चुंगी पुलिस चौकी पर पहुंची। चौकी पर मौजूद पुलिस कर्मी वाहनों को रोक कर उगाही में लगे रहे। जबकि पांच मिनट चौकी के एकदम करीब तेजाब की बोतल लेकर खड़े होने पर टोकना तो दूर, पुलिस कर्मी मुहं फेरकर खड़े हो गए।चौराहे से गायब पुलिस

टीम इसके बाद अति व्यस्त तेजगढ़ी चौराहे पर पहुंची। यहां तीन होमगार्ड यातायात व्यवस्था संभलते दिखे। टीम चौराहा पुलिस चौकी पर पहुंची। लेकिन चौकी पर कोई नहीं था। यहां भी टीम खुले में तेजाब की बोतल लेकर पांच मिनट तक रूकी रही। पर कोई नहीं आया।क्या सच में सहायता करेगा पुलिस केंद्र सोहराब गेट बस अड्डे पर तो, लापरवाही की इंतहा ही हो गई। यहां सुरक्षा के लिए बनाए गए पुलिस सहायता केंद्र से पुलिस कर्मी गायब थे। टीम केंद्र पर ही तेजाब की बोतल को रखकर दस मिनट तक पुलिस कर्मियों का इंतजार करती रही। पर कोई नहीं पहुंचा। तीन पुलिस कांस्टेबल बैग लेकर मौके से गुजरे जरूर, पर किसी ने तेजाब के बारे में कुछ नहीं पूछा। हापुड़ अड्डे पर भी बेपरवाहीअति व्यस्त हापुड अड्डे पर भी टीम हाथ में तेजाब की बोतल लेकर खड़ी रही। पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। अड्डे पर तैनात पुलिस कर्मी न्यूज पेपर पढ़ते जरूर दिखे। अब क्या कहेंगे एसएसपीटीम अपने अंतिम पडाव और अति सुरक्षित माने जाने वाले एसएसपी आफिस पहुंची। यहां आफिस परिसर में भी टीम दस मिनट तक तेजाब की बोतल हाथ में लेकर घूमती रही। पुलिस कर्मी भी आफिस में आते-जाते रहे। पर किसी ने बोतल में बंद मौत के लिक्विड के बारे में कुछ नहीं पूछा। "रविवार होने के कारण आफिस में अवकाश था। जबकि पुलिस को तेजाब बिक्री और खुलेआम घूमने वालों पर कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किए जाएंगे."ओंकार सिंह, एसएसपी मेरठ

"तेजाब बिक्री और खुले में लेकर घूमने को लेकर पुलिस सख्त है। एक जनवरी से तेजाब बिक्री करने वालों के खिलाफ जांच अभियान शुरू किया जाएगा."ओमप्रकाश, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive