Meerut: दिल्ली-देहरादून हाईवे बदमाशों के लिए मुफीद साबित हो रहा है. जहां लुटेरे आए दिन लूट की वारदात को अंजाम देकर निकल जाते हैं. गुरुवार को भी देर रात हाईवे पर दौराला एरिया में आधा दर्जन कार सवार बदमाशों ने एक कंटेनर को लूट लिया. ड्राइवर को बांधकर एक बाग में फेंक गए. किसी तरह बंधनमुक्त होकर चालक पुलिस के पास पहुंचा और लूट की जानकारी दी. जब तक पुलिस कुछ करती बदमाश दूर निकल चुके थे. इस कंटेनर लूट की सूचना फ्लैश की गई तो चेकिंग के दौरान दादरी में पकड़ लिया गया. जिसमें पांच बदमाश और माल बरामद हो गया.


यह था मामलाबुलंदशहर के जहांगीराबाद का रहने वाला टिंकू पुत्र रमेश चंद कंटेनर ड्राईवर है। टिंकू के अनुसार वह गुरुवार को रुड़की से कंटेनर में ओनिडा कंपनी के एलसीडी और कलर टीवी लेकर ग्रेटर नोएडा के लिए निकला था। जो करीब तीन करोड़ रुपए के थे। जाते-जाते उसको देर हो गई और कोहरा भी बढ़ गया था। इसके चलते वह दौराला में हाईवे पर वलीदपुर स्थित ढाबे पर अपना कंटेनर खड़ा किया। जहां उसने खाना खाया और फिर वहीं ट्रक में जाकर सो गया। बदमाश ले भागे कंटेनर


रात में करीब डेढ़ बजे कुछ बदमाशों ने कंटेनर का शीशा तोड़ा और खिड़की खोलकर अंदर घुस गए। इन बदमाशों ने हथियारों के बल पर टिंकू को कब्जे में ले लिया। इसके बाद ये बदमाश कंटेनर सहित टिंकू को लेकर भराला के जंगल में पहुंचे। जहां इन बदमाशों ने पहले ड्राईवर की जमकर पिटाई की और फिर उसको बांधकर एक बाग में फेंक दिया। इसके बाद बदमाश कंटेनर लेकर फरार हो गए। किसी तरह रात में ही टिंकू ने खुद को बंधनमुक्त किया और पास में ईंट के भट्टे पर लोगों को जानकारी दी।मौके पर पहुंची पुलिस

टिंकू ने भट्टे पर मौजूद लोगों की सहायता से पुलिस को फोन किया। इसके बाद ग्रेटर नोएडा अपने मालिक मनोज गोयल को फोन पर कंटेनर लूट की जानकारी दी। सूचना पाते ही दौराला पुलिस इंस्पेक्टर मेहर सिंह मौके पर पहुंचे। जहां टिंकू से इस लूट के बारे में जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने आसपास के जंगलों और नाकों पर चेकिंग की। ना कंटेनर ही मिला और ना ही कोई बदमाश हाथ लगा। जानकारी के बाद नोएडा से पहुंचे मनोज गोयल ने बताया कि कंटेनर में ओनिड़ा कंपनी की 250 टीवी और 350 एलसीडी स्क्रीन टीवी थे। जिनकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपए है।दादरी में पकड़ा कंटेनरजानकारी के अनुसार हाईवे से लूटा गया यह कंटेनर दादरी थाना एरिया नोएडा से पकड़ा गया। जिसके साथ सात बदमाश और माल बरामद कर लिया गया। मेरठ पुलिस को भी इसकी जानकारी मिली। साथ ही पीडि़त को भी पहचान के लिए दादरी बुलाया गया है। वहीं थाना दादरी पुलिस ने इस मामले में प्रेस वार्ता के दौरान ही खुलासे की बात कही है। कंपनी वाले भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल गाड़ी में पूरा माल बरामद कर लिया गया है।हाईवे पर लूट की वारदातें

- 05 जनवरी 2014 को हाइवे पर चाय से लदा ट्रक बदमाशों ने लूट लिया था। जिसके ड्राईवर को बांधकर खतौली हाइवे पर फेंक गए थे।
- 11 दिसंबर 2013 को हाइवे पर बदमाशों ने ट्रक के मालिक व उसके बेटे से कैश और ट्रक लूटने के बाद दोनों को बांधकर ईख के खेत में डाल दिया था।- 14 नवंबर 2013 को कंकरखेड़ा एरिया में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बदमाशों ने कॉस्मेटिक और दवाइयों से भरे ट्रक को लूट लिया था।

Posted By: Inextlive