11 नवंबर को दो लोगों की हत्या का पुलिस ने किया राजफाश तीन गिरफ्तार नशे के लिए एक व्यक्ति से रुपये नहीं मिले तो दूसरे से महज दो सौ रुपये लूट पाए

वाराणसी (ब्यूरो)नशे की लत पूरी करने के लिए बदमाशों ने एक ही रात में दो लोगों की जान ले ली। उनके हाथ महज दो सौ रुपये लगे। घटना में एक नाबालिग भी शामिल था। इसका राजफाश जैतपुरा पुलिस ने तीन हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के बाद किया। एक अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। डीसीपी काशी आरएस गौतम ने बताया कि 20 नवंबर को सिटी रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के सामने एक व्यक्ति का शव मिला था। सिर पर गंभीर वार किए गए थे। मृतक की शिनाख्त उसके लड़के राहुल ने सारनाथ थाना क्षेत्र के रघुनाथपुरा निवासी जग्गनाथ यादव के रूप में की थी। वह विश्वेश्वरगंज मंडी में पल्लेदार था.

बांस के टुकड़े से वार

हत्यारों की तलाश में जैतपुरा थाना प्रभारी मथुरा राय रेलवे स्टेशन के ईर्द-गिर्द मंडराने वाले नशेडिय़ों से पूछताछ कर रहे थे। इसी दौरान जानकारी मिली कि लालकुआं जलालीपुरा का सोनू, शैलपुत्री का फैजू, रियाज उर्फ लंबू और एक नाबालिग उस रात बांस का टुकड़ा आदि लेकर घूम रहे थे। मृतक के साथ मारपीट भी की थी। इस पर पुलिस उनकी तलाश में लग गई। शनिवार को इन बदमाशों के सिटी रेलवे स्टेशन रेलवे कालोनी के कंडम मकान के पास मौजूद होने की जानकारी मिली। जैतपुरा थाना प्रभारी ने सब इंस्पेक्टर अखिलेश राय, कांस्टेबल गणेश राय, आलोक राय, उत्तम ङ्क्षसह के साथ घेरेबंदी करके तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान सोनू, फैजू व नाबालिग के रूप में हुई।

पहले के पास नहीं मिले रुपये तो दूसरे को मारा

पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि 11 नवंबर की रात चारों ने मालगोदाम के पास एक खंडहर में गांजा पीया। नशे की और लत लगी लेकिन उनके पास रुपये नहीं थे। चारों ने लूट की योजना बनाई और गोलगड्डा की तरफ गए। इसी दौरान जग्गनाथ यादव आता हुआ दिखाई दिया। उसे रोककर लूटने की कोशिश किया तो वह उलझ गया। चारों ने मिलकर उस पर हमला बोल दिया और ईंट-पत्थर व बांस के टुकड़े से हमला करके उसकी जान ले ली। उसके पास बदमाशों को रुपये नहीं मिले तो सभी अपने घर चले गए। देर रात एक बार फिर गोलगड्डा तिराहे पर इक_ा हुए और लूट की योजना बनाई। इस बार गोलगड्डा से नेशनल कालेज की तरफ गए। रात साढ़े तीन बजे आदमपुर की तरफ से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। बांस के टुकड़े से सिर पर वार करके उसकी हत्या कर दी। उसके पास से दो सौ रुपये मिले जिसे लेकर चारों घर लौट गए। इसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।

15 दिन पहले जेल से छूटकर आया

सोनू 15 दिन पहले जेल से छूटकर आया है। यह जैतपुरा थाने का गैंगस्टर है। इसके खिलाफ आदमपुर व जैतपुर थाने में मुकदमे दर्ज हैं। आसपास के क्षेत्रों में लूटपाट, छिनैती करता है।

नाबालिग ने किया जानलेवा हमला

दो लोगों की जान लेने में नाबालिग भी शामिल था। इसने बांस का टुकड़ा लिया था और लोगों के सिर पर तब तक ताबड़तोड़ हमला करता रहा जब तक उनकी जान नहीं चली गई। उसे भी लोगों ने हाथ में बांस लेकर घूमते देखा था।

Posted By: Inextlive