नगर निगम ने 15 दिवसीय अभियान में शहर के 367 भवनों को हाउस टैक्स की चोरी में पकड़ा नगर निगम के अधिकारियों ने जोनवार बनाया डाटा भेजा जा रहा नोटिस

वाराणसी (ब्यूरो)पिछले पांच सालों से नगर निगम में हाउस टैक्स कलेक्शन में लगातार गिरावट सामने आ रही थी। इसे देखते हुए इस वित्तीय वर्ष मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके मिश्रा और कर प्रभारी अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय के निर्देशन में सभी जोनल अधिकारियों के संयुक्त सहयोग से पांचों जोन में सघन अभियान चलाया गया। इस दौरान 367 भवन स्वामी हाउस टैक्स की चोरी करते हुए मिले। यही नहीं सभी जोनों में बड़े व्यावसायिक भवन स्वामियों द्वारा बड़े स्तर पर हाउस टैक्स की चोरी की जा रही थी। उनके द्वारा विगत पांच वर्षों से हाउस टैक्स को जमा भी नहीं किया जा रहा था। यहां तक कि उनके द्वारा कई वर्षों से अपने भवनो का कर निरीक्षक के द्वारा असेसमेंट भी नहीं करवाया जा रहा था। इसको देखते हुए नगर निगम की टीम ने सभी जोनों में 14 से लेकर 27 सितंबर तक सघन अभियान चलाया.

राजस्व की हानि

अभियान के दौरान नगर निगम के कर अधिकारी और जोनल अधिकारियों ने जिन जिन भवनों को हाउस टैक्स की चोरी में पकड़ा है, उनके द्वारा उनका कुल असेसमेंट करने के बाद पता चला है कि नगर निगम को काफी राजस्व की हानि पहुंचाई जा रही थी। सर्वे टीम ने अनुमान में बताया कि उनसे कुल 3,52,36,756 रुपये की रिकवरी करनी है.

नोटिस भेजना शुरू

हाउस टैक्स चोरी और बिना असेसमेंट प्रतिष्ठानों को यूज करने वाले भवन स्वामियों को नगर निगम की तरफ से नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस नोटिस के बाद पता चला है कि उन्हें नगर निगम में हाजिर होकर अपने असेसमेंट के सापेक्ष कारण बताना होगा और अपने हाउस टैक्स को जमा करना होगा। इसके बाद भी यदि वे अपने हाउस टैक्स को तय समय पर जमा नहीं करते हंै तो उन्हें बिल भेजते हुए उन पर कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी.

दशाश्वमेध में सबसे ज्यादा

नगर निगम के द्वारा पांचों जोन में लगातार हाउस टैक्स के खिलाफ सघन अभियान चलाने के दौरान सबसे ज्यादा हाउस टैक्स चोरी दशाश्वमेध जोन में पाया गया है, जबकि इसी एरिया में शहर के सबसे रईस और पुराने मकान के भवन स्वामी रहते हंै। वहीं दूसरी तरफ आदमपुर जोन में सबसे कम हाउस टैक्स चोरी हुई है.

जोनवार एक्शन एक नजर में

जोन-सर्वे किए भवन-ईयरली हाउस टैक्स-डिपॉजिट हाउस टैक्स-जारी नोटिस-प्राप्त आपत्ति

आदमपुर-12-978636-484298-04-04

भेलूपुर-89-4495739-1297393-30-04

दशाश्वमेध-127-14042087-5183008-32-00

कोतवाली-12-297434-115723-04-00

वरुणापार-127-15422860-6263294-37-00

जिन भी भवन स्वामियों को हाउस टैक्स की चोरी करते हुए पाया गया है, उन्हें प्रथम तौर पर नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद भी यदि वे जमा नहीं करते हंै तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.

राजेश कुमार अग्रवाल, सहायक नगर आयुक्त, आदमपुर-कोतवाली

बड़े व्यावसायिक भवनों और प्रतिष्ठानों का नये वित्तीय वर्ष के लिए रिअसेसमेंट किया गया है। उनको नोटिस भेजी जा रही है। उसी के आधार पर अब उनसे हाउस टैक्स का भुगतान करवाया जायेगा.

अनुपम त्रिपाठी, जोनल अधिकारी, दशाश्वमेध

Posted By: Inextlive