असंख्य दीपों से जगमग होगा मंदिर घर और आंगन खरमास समाप्ति के बाद 15 जनवरी से रामलला के प्राणप्रतिष्ठा समारोह के कार्यक्रम शुरू होंगे प्रभु श्रीराम का अभिषेक देखने के लिए शहर में लगाए जाएंगे एलईडी स्क्रीन


वाराणसी (ब्यूरो)अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर काशीपुराधिपति की नगरी काशी में भव्य दीपावली मनेगी। इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। असंख्य दीपों से काशी के देवालय-शिवालय, हर घर और आंगन अलौकिक होगा। शहर का कोना-कोना दिव्य सजेगा। मंदिरों में प्रभु श्रीराम के जयकारा गूजेंगे तो घरों में प्रभु श्रीराम की भजनों की रसधारा बहेगी। प्राण-प्रतिष्ठा की लाइव दर्शन करने के लिए शहर के चौराहे और तिराहे पर एलईडी टीवी लगाए जाएंगे.

निकली भव्य शोभायात्रा

अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा होगी काशी में दीवाली मनाई जाएगी। प्राण-प्रतिष्ठा की तिथि ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है। साधु-संत हो या फिर आमजन अपने-अपने स्तर से तैयारी में जुट गए है। श्रीराम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के पूर्व ही काशी में एक किलोमीटर लंबी भव्य शोभायात्रा निकाली गई.

विश्व हिंदू महासंघ ने निकाली यात्रा

प्रभु श्रीराम के अभिषेक के पूर्व ही विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने भव्य शोभायात्रा निकाली। सैकड़ों लोग हाथ में प्रभु श्रीराम का केसरिया ध्वज लिए जय श्रीराम के उद्घोष करते हुए आगे बढ़े तो हर उम्र शोभायात्रा को निहारने लगा। राम सनातन संस्कृति के महानायक हैं्र। राम विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा, भारत की सांस्कृतिक प्रतिष्ठा की वापसी है। महासंघ इसका श्रीगणेश वाराणसी की शोभायात्रा से किया गया। विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने कहा कि अयोध्या में राम विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा, आततायियों द्वारा क्षतिग्रस्त किये गए मान बिंदुओं को महिमा मंडित करने तथा भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की आधारशिला है.

मलदहिया से निकली शोभायात्रा

मलदहिया चौराहा से निकलीं शोभा यात्रा लहुराबीर, चेतगंज, बेनियाबाग, नयी सड़क, गिरजाघर चौराहे से होती हुई राजेंद्र प्रसाद घाट पर पहुंची, वहां पर शीतला माता, प्रभु श्रीराम व गंगा आरती से संपन्न हुआ। शोभायात्रा में डमरू दल, पंजाबी ढोल, नगाड़ा, डीजे के साथ प्रभु श्रीराम, काशी विश्वनाथ, संकट मोचन, गुरु गोरखनाथ, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कटआउट शोभा बढ़ा रहे थे। शोभायात्रा में मनोज श्रीवास्तव, रुद्र कुमार पाठक, जयशंकर केसरी, तपेश्वर चौधरी, गंगाशर्मा कौशिक, संतोष मिश्र, रेखा श्रीवास्तव, अमृता श्रीवास्तव, मनोज कुमार प्रजापति, संजय पांडे, दिग्विजय सिंह राना, दिग्विजय किशोर शाही, प्रतीक गुप्ता, संजीव सिंह बिल्लू समेत कई पदाधिकारी हाथ में ध्वजा लेकर आगे-आगे चल रहे थे.

असंख्य दीप जलेंगे

15 अरवरी से आयोजन की श्रृंखला शुरू होगी और 30 जनवरी तक चलेगी। हर घर और मंदिर असंख्य दीपों से जगमगाएगा। अतिथियों को आमंत्रण के साथ ही 22 जनवरी की तारीख को यादगार बनाने की तैयारियां भी चल रही है। हर मंदिर राम मंदिर और पर घर दीपोत्सव की तर्ज पर तैयारियों को अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है। काशी से 150 लोगों की सूची तैयार हो चुकी है और आमंत्रण भी उनके पास पहुंचने लगे हैं। इसमें 70 महामंडलेश्वर, श्रीमहत, मंत व संन्यासी के साथ ही शहर के पद्म पुरस्कार से सम्मानित विशिष्टजनों को आमंत्रित किया गया है.

15 दिनों तक उत्सव

अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में घर-घर राम का नाम गूंजेगा। अयोध्या के साथ ही काशी में भी 15 दिनों तक उत्सव सरीखा माहौल रहेगा। शहर के सभी मंदिरों को सजाया जाएगा और रामायण का पाठ भी होगा। पूरे शहर को दीपों से सजाया जाएगा.

लगाए जाएंगे एलईडी टीवी

प्रभु श्रीराम का अभिषेक देखने के लिए श्री काशी विश्वनाथ धाम से लेकर शहर के हर-चौराहों, तिराहों पर एलईडी स्क्रीन लगाए जाएंगे। इन पर प्रभु श्रीराम के अभिषेक का लाइव दर्शन करेंगे।

बाबा विश्वनाथ के धाम में प्रभुश्रीराम का अभिषेक का लाइव दर्शन करने के लिए एलईडी टीवी स्क्रीन लगाए जाएंगे, जिससे भक्त दर्शन कर सकें। इसके लिए प्लानिंग की जा रही है.

सुनील वर्मा, सीईओ, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में अयोध्या के साथ ही काशी में भी 15 दिनों तक उत्सव सरीखा माहौल रहेगा। शहर के सभी मंदिरों को सजाया जाएगा और रामायण का पाठ भी होगा.

स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती, महामंत्री, अखिल भारतीय संत समिति

प्रभु श्रीराम के अभिषेक के पूर्व भव्य शोभायात्रा निकाली गई। 22 जनवरी को भी सभी व्यापारी दीपोत्सव मनाएंगे। इसके लिए तैयारी चल रही है.

प्रतीक गुप्ता, अध्यक्ष, विशेश्वरगंज भैरोनाथ व्यापार मंडल

Posted By: Inextlive