- क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश, पहले भी जता चुके हैं विरोध

लोगों के विरोध के बावजूद रेल प्रशासन ने सोमवार की देर रात आशापुर रेलवे क्रासिंग को हमेशा के लिए बंद कर दिया। अब आशापुर बाजार जाने के लिए लोगों को फ्लाईओवर से एक किलोमीटर की दूरी तय कर जाना पड़ेगा। इसे लेकर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है। बताया जाता है आशापुर फ्लाई ओवर के शुरू होते ही रेल अधिकारियों ने क्रासिंग को बंद करने की प्रकिया शुरू कर दी थी। गत 16 जुलाई की रात में क्रासिंग बंद करते देख क्षेत्रीय लोगों ने विरोध किया था। उस वक्त लोगों को 26 जुलाई तक का समय दिया गया था। समय खत्म होने के बाद सोमवार की रात रेलवे क्रासिंग बंद कर दी गई। सुबह जब क्षेत्रीय लोग क्रासिंग की तरफ गए तो बंद देख आक्रोशित हो गए।

एक किलोमीटर की दूरी

लोगों का कहना है कि अब लोहिया नगर कॉलोनी व आशापुर बाजार के लोगों के साथ दो प्राइमरी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को फ्लाई ओवर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी। हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी। रेल पथ निरीक्षक रंजन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक के पीआरओ ही बता सकते हैं। सारनाथ स्टेशन अधीक्षक एसपी सिंह का कहना है कि रेल प्रशासन का निर्णय है।

Posted By: Inextlive