दोपहर को निकली चटख धूप सुबह-शाम राहत शहर में मंडराता रहेगा बूंदाबांदी और बारिश के बादल

वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में हाल के दिनों में हुई बारिश ने पब्लिक के मन-मिजाज को खुशनुमा बना दिया है। सुबह और देर शाम के वक्त ठंडी हवाओं को चलने से पब्लिक राहत की सांस ले रही है। मंगलवार को 66 एमएम, बुधवार को 103 एमएम और गुरुवार को 40 एमएम की बारिश से शहर तर-बतर और जन-जीवन को गर्मी व उमस से राहत मिल गई थी। तीन जुलाई की बारिश के बाद मानसून थोड़ा ब्रेक लेने के मूड में है। लिहाजा, आगामी कुछ दिनों तक बारिश का फिर से इंतजार करना पड़ सकता है। ऐसे में शुक्रवार दोपहर को चटख धूप निकली और दिनभर गर्मी के साथ उमस का माहौल बना रहा। इसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दिन का मैक्सिमम तापमान 34 और मिनमम टेम्प्रेचर 27 डिग्री सेल्सियस रहा।

घनघोर बारिश कराएगी इंतजार

बीएचयू के क्लाइमेट एक्सपर्ट प्रदीप कुमार के अनुसार मानसून ने जिस तरह से शहर में इंट्री की है, वैसा पहले कम ही हुआ है। काली घटाओं की जोरदार बारिश से मानसून का वेलकम हुआ है। बंगाल की खाड़ी से नम हवा मैदानी इलाकों का रूख कर रही है। 3 जुलाई के बाद यूपी में कुछ दिन के लिए बारिश थमेगी। आने वाले कुछ दिनों तक एक बार फिर उमस और गर्मी का वातावरण देखने को मिल सकता है, लेकिन बारिश की फुहारें बरसती रहेंगी। 15 जुलाई के बाद फिर से घनघोर बारिश होगी।

चलिचिलाती धूप और उमस

बारिश बंद होने से वातावरण में उमस का माहौल बन रहा है। सड़कों पर चलने में सुबह से सिर पर तीखी और चटख धूप लग रही है। वहीं, हवा की गति धीमी होने से शरीर पसीने से तर-बतर हो जा रहा है। ऐसे में पब्लिक, दुकानदार, स्टूडेंट और राहगीर खुले हवादार स्थान पर सुस्ताते हुए देखे जा सकते हैैं। वहीं, घरों में लाइट के जाने पर छोटे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के उमस का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पंखे से हवा कर किसी तरह समय काट रहे हैैं.

Posted By: Inextlive