दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से राजनी टी कैंपेन में व्यापारी आयोग और एजुकेशन सिस्टम पर हुई चर्चा


वाराणसी (ब्यूरो)दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की राजनी टी कैंपेन की चहुंओर चर्चा है। सिनेरियो यह है कि इस मंच पर अपनी बातों को रखने के लिए लोगों के काफी फोन आ रहे हैं। इसी डिमांड पर सोमवार को आईनेक्स्ट की टीम मलदहिया मार्केट में पहुंची। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम को देखकर लोगों ने प्रत्याशी ही नहीं व्यापारी आयोग, एजुकेशन सेक्टर में सुधार से लेकर मेडिकल सेक्टर में क्या होना चाहिए, सभी को लेकर अपनी बात प्रमुखता से रखी। चुनाव को लेकर क्या मुद्दे हैं, सभी को गिनाया। उन्होंने कहा कि शहर में तेजी से डेवलपमेंट तो हो रहा है, लेकिन प्रॉपर तरीके से नहीं। यही वजह है कि शहर का विस्तार होने के बाद भी जाम की समस्या से सिटी के लोग जूझ रहे हैं। इस बार फिर पीएम मोदी को कैंडिडेट बनाया गया है। इस बार उनसे मांग है कि शहर को टोटो से मुक्त करें और व्यापारियों की सहूलियत के लिए व्यापार आयोग का गठन करें.

मेडिकल में हो सुधार

सिटी में सड़कों का विस्तार हो रहा है, लेकिन मेडिकल और एजुकेशन का सेक्टर आज भी पिछड़ा है। जिला और मंडलीय अस्पताल में दो बजे के बाद जाने पर मरीजों का ट्रीटमेंट नहीं किया जाता है। अगर किसी का एक्सीडेंट हो जाए तो उसको एक्सरे कराने के लिए बाहर जाना पड़ेगा। दो बजे के बाद कम से कम सरकार को ओपीडी नहीं तो एक्सरे और अल्ट्रासाउंड की सुविधा देनी चाहिए, जिससे मरीजों को सहूलियत मिल सके। इमरजेंसी में बैंडेज, पट्टी कर छोड़ दिया जाता है.

प्राइवेट स्कूलों की फीस पर लगे रोक

राजनी टी कैंपेन में लोगों ने कहा कि हम उसी प्रत्याशी को वोट करेेंगे जो प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर नकेल कस सके। प्राइवेट स्कूलों में नियम बन गया है कि जनवरी का महीना शुरू होते ही मार्च तक की फीस जमा करने के लिए अभिभावक पर दबाव बनाने लगते हैं। इसके लिए बच्चों को काफी परेशान भी करते है। एग्जाम कि समय जब पूरा फीस नहीं वसूल लेते एडमिट कार्ड तक नहीं देते है। इस समस्या से सभी विभाग अवगत है, इसके बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की। हम उसी प्रत्याशी को वोट करेंगे जो एजुकेशन सिस्टम को दुरुस्त करें.

व्यापारी आयोग का गठन

राजनी टी के मंच पर कारोबारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि जो व्यापारी हित के लिए व्यापारी आयोग का गठन करेगा। शहर के कारोबारी उन्हीं को वोट करेंगे। जीएसटी, पॉल्यूशन, नगर निगम, वीडीए, यूपीसीडा, उद्योग विभाग सभी से व्यापारी परेशान हैं। ऐसे में अपनी समस्याओं वह कहीं रख नहीं पाते। यही वजह है कि विभाग उनका शोषण करता है। व्यापारी आयोग का गठन होने से व्यापारी उचित प्लेटफार्म पर अपनी समस्याओं को रख सकते हैं। प्रत्याशी कोई भी हो जो व्यापारियों की समस्याओं के लिए लड़ेगा व्यापारी उन्हीं का सपोर्ट करेंगे.

ट्रैफिक समस्या दूर करने वाला हो

परिचर्चा में लोगों ने शहर की जाम की समस्या को भी रखा। कहा कि सिटी का विस्तार होने के बाद भी जाम की समस्या खत्म नहीं हो पाई। आज भी अगर किसी को हास्पिटल जाना हो तो दस बार सोचता है कि किधर जाएं, जिधर जाम न मिलें। हर चौराहे, हर गली में टोटो का दबदबा है। इस पर पुलिस-प्रशासन नकेल कसने में असफल है। दस मिनट की दूरी के लिए एक घंटा का समय लग जाता है। यह ठीक नहीं है.

धाम बना वीवीआईपी वाहनों की पार्किंग

श्री काशी विश्वनाथ धाम के गेट नं। चार का एरिया वीवीआईपी वाहनों के पार्किंग का अड्डा बन गया है। रात का समय हो या फिर दिन का। हर समय वीवीआईपी वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है। इसके चलते मैदागिन से लेकर गोदौलिया तक लोग रेंगते रहते हैं। वीवीआईपी वाहनों की पार्किंग के लिए धाम में पार्किंग बना दी जाए तो शहर को जाम से काफी हद तक निजात मिल जाए.

फस्र्ट वोटर

अल्हमद खान इस बार के लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट करेंगे। इसके लिए वह काफी उत्सुक हंै। उनका कहना है कि प्रत्याशी ऐसा होना चाहिए जो सभी के बारे में सोच और काम करें। सिटी का डेवलप हो रहा है लेकिन प्रॉपर तरीके से नहीं। अगर प्रॉपर तरीके से डेवलपमेंट होता तो जाम नहीं लगता। जो भी प्रत्याशी हो, वह सबसे पहले जाम, मेडिकल, एजुकेशन पर फोकस करे, क्योंकि अपना शहर इसमें काफी पिछड़ा है। इसलिए सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए के एजुकेशन में सुधार लाएं। हर महीने फीस को जमा करने की व्यवस्था होनी चाहिए न कि तीन महीना पहले फीस लेने की। इस सिस्टम में सुधार लाने वाले प्रत्याशी को ही वोट करेंगे.

मेरा मुद्दा

-प्राइवेेट स्कूलों में तीन महीने पहले फीस वसूलने की व्यवस्था समाप्त होनी चाहिए

-व्यापारियों के हित के लिए व्यापारी आयोग का गठन होना चाहिए

-शहर का विस्तार इस तरह से होना चाहिए, जिससे जाम नहीं लगे

-प्रत्याशी ऐसा हो जो एजुकेशन सिस्टम में सुधार ला सके

-जीएसटी में जो दिक्कतें आ रही हैैं उसका निस्तारण होना चाहिए

-जिला अस्पतालों में ओपीडी का समय बढ़ाया जाए

गिनाए मुद्दे

-वीवीआईपी गाडिय़ों की पार्किंग के लिए धाम में बने पार्किंग स्थल

-शहर में टोटो को एरियावाइज चलाया जाए, जिससे जाम से निजात मिल सके

-मैदागिन से लेकर गोदौलिया के बीच वीवीआईपी वाहनों से लगता है जाम

-सड़क किनारे जितने अतिक्रमण को हटाना चाहिए जिससे शहर जाम मुक्त हो

प्रत्याशी ऐसा होना चाहिए जो एजुकेशन सिस्टम में सुधार ला सके

शहर का प्रमुख मार्केट मलदहिया है। यहां पर थोड़ी सी बारिश में पानी लग जाता है, निकासी न होने से जाम लगता है। इसे जल्द से जल्द दूर किया जाए.

नित्यानंद

व्यापारी आयोग का गठन होने से आम व्यापारियों को काफी सहूलियत मिलेगी। चुनाव के दौरान सभी प्रत्याशी वादा करते हैं, लेकिन जीतने के बाद भूल जाते हैैं.

सोमनाथ विश्वकर्मा

निजी स्कूलों में मनमाना फीस लिया जाता है। साथ ही एडवांस भी। उसको समाप्त करने वाला प्रत्याशी होना चाहिए, जिससे अभिभावकों को राहत मिल सके.

राजकुमार

प्रत्याशी ऐसा होना चाहिए निजी स्कूलों में एजुकेशन सिस्टम को सुधार सके। सभी कहते हैं लेकिन समय आने पर भूल जाते है। यह जरूरी मुद्दा है.

अनिल कुमार

शहर का विकास हो रहा है लेकिन मेडिकल और एजुकेशन सेक्टर में अभी भी पिछड़ा हुआ है। जो इस सिस्टम को बेहतर बनाएगा, वोट उसी को करूंगा.

रामचन्द्र शर्मा

शहर की प्रमुख सड़कों को बेहतर बनाया गया है लेकिन लिंक रोड और आउटर में जाने पर सड़कें काफी खराब है। इस पर किसी का ध्यान नहीं है.

कृष्णकांत

व्यापारियों की समस्याएं काफी है, लेकिन इसका निस्तारण करने वाला कोई नहीं है। ऐसा प्रत्याशी होना चाहिए जो समस्याओं का निस्तारण कर सके.

जयचन्द्र शर्मा

विभागों के नोटिस से हर कोई परेशान है। सरकार ध्यान दे नहीं रही है। कम से कम जो प्रत्याशी चुनाव लड़ रहा है, व्यापारियों की समस्याओं को उठा सकता है.

शिवशंकर

Posted By: Inextlive