-यूपी बोर्ड में छात्रों के लिए क्षेत्रीय कार्यालय में बनाया गया हेल्प डेस्क

यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में दसवीं व बारहवीं के रिजल्ट से असंतुष्ट स्टूडेंट्स के लिए हेल्प डेस्क बना दिया गया है। इसमें 750 से अधिक छात्रों ने रिजल्ट पर आपत्ति जताई है। आवेदन करने वाले ज्यादातर छात्रों की शिकायतें अपेक्षा से कम अंक मिलने को लेकर हैं। हाईस्कूल में 70 फीसद से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों को इंटर में 50 फीसद अंक मिले हैं। हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट जारी होते ही वाराणसी सहित विभिन्न जनपदों के विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों ने क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय का चक्कर लगाना शुरू कर दिया है। पिछली कक्षाओं के औसत अंक के आधार पर जारी रिजल्ट को लेकर कई विद्यालयों ने भी आपत्ति जताई है। क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय के अपर सचिव सतीश सिंह का कहना है कि कुछ विद्यालयों ने मनमाने तरीके से अंक दे दिए थे। ऐसे विद्यालयों के विद्यार्थियों का ही अंक कटा है।

Posted By: Inextlive