-शैक्षणिक कर्मचारियों ने स्थानांतरण नीति के विरोध में किया बायकाट

शैक्षणिक कार्यालयों के शत-प्रतिशत कर्मचारियों के स्थानांतरण करने के आदेश को लेकर यूपी एजुकेशन मिनिस्ट्रियल आफिसर्स एसोसिएशन में रोष है। आदेश के खिलाफ कर्मचारी चरणबद्ध तरीके से आंदोलनरत हैं। इस क्रम में सोमवार को कर्मचारियों ने एडी बेसिक कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की। कर्मचारी करीब दो घंटे तक कार्य बहिष्कार पर रहे। इस दौरान सभा में वक्ताओं ने कहा कि शासन ने सभी विभागों को 20 फीसद कर्मचारियों का स्थानांतरण करने का निर्देश दिया है। वहीं स्कूली शिक्षा के महानिदेशक शत-प्रतिशत कर्मचारियों का स्थानांतरण करने का आदेश जारी कर सरकार को बदनाम करने में लगे हुए हैं। कहा कि शत-प्रतिशत कर्मचारियों के स्थानांतरण से विभागीय कार्य भी प्रभावित होगा। धरना-प्रदर्शन में मुख्य रूप से एसोसिएशन के मंडलीय अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, जनपदीय अध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह, डीएन राय, कमलेश उपाध्याय, मनीष शुक्ल सहित अन्य लोग शामिल थे। संचालन अनंत किशोर ने किया।

Posted By: Inextlive