मकर संक्रांति पर वाराणसी में गंगा स्नान के लिए लाखों की भीड़ आती है इस बार प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जिन्हें खांसी-जुखाम बुखार आदि है वे घाटों पर न आएं. इसके साथ ही स्नान घाटों पर थर्मल स्कैङ्क्षनग मास्क आदि के साथ सैनीटाइजर की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया है.

वाराणसी (ब्यूरो) थर्ड वेब के दौरान गुरुवार को वाराणसी में रिकार्ड 515 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए। अचानक कोरोना संक्रमण की रफ्तार में तेजी और गंगा स्नान के लिए आने वाली भीड़ को देखकर जिला प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए है। मकर संक्रांति पर गंगा में स्नान के लिए उन्हीं को अनुमति दी जाएगी, जिन्होंने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है। साथ ही जनमानस से अपील की है कि मास्क लगाएं व भीड़ वाले स्थलों पर जाने से परहेज करे।

लोगों को किया जाएगा जागरूक

डीएम कौशलराज शर्मा ने यह भी अपील की कि विभिन्न बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति, वरिष्ठ नागरिक, गर्भवती महिलाएं, बच्चे व कोविड के लक्षण जैसे-खांसी, जुखाम, बुखार आदि से ग्रसित लोग मेला व स्नान वाली जगह पर न जाएं। साथ ही निर्देशित किया है कि पर्याप्त पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लोगों को कोविड के बाबत जागरूक किया जाए। लोगों को मास्क लगाने, भीड़ एकत्रित न करने व कोविड दिशा निर्देशों के अनुपालन के लिए प्रेरित किया जाए। जिले में जहां भी मकर संक्रांति का स्नान होना है। मेला लगना है, वहां थर्मल स्केङ्क्षनग की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। सैनिटाइजर की व्यवस्था रखी जाए। यदि कोई व्यक्ति सर्दी, खांसी, जुखाम तथा बुखार आदि के लक्षण से ग्रसित हो तो अनुरोध कर स्नान व मेले में भाग लेने से रोका जाए।

कोरोना जांच भी होगी

आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट की भी व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। मेला व स्नान वाले स्थल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उपलब्ध रहे। नगर विकास, पंचायती राज, ग्राम्य विकास तथा स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित करके समुचित साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाए।

Posted By: Inextlive