- मंडुवाडीह पुलिस ने पकड़ा, करीब डेढ लाख रुपए बरामद

लालच बुरी बला है। इस कहावत से जुड़ा मामला बनारस में सामने आया। मन में बसे लालच ने चोर बना डाला। आरोपी ने अपने सुपरवाइजर के बैग से पौने दो लाख रुपए पार कर दिए। मामला खुला तो जेल की हवा खानी पड़ रही है।

लहरतारा में एक पान मसाला कंपनी में काम करने वाले सुपरवाइजर के बैग से 13 जून को ऑफिस से ही 1 लाख 70 हजार रुपए चोरी हो गए। उस दिन सुपरवाइजर ने सभी कर्मचारियों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया। 14 जून को सुपरवाइजर मंडुवाडीह थाने पर पहुंचा और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने सभी कर्मचारियों से पूछताछ की तो इसी बीच राहुल गुप्ता इधर उधर देखने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उससे कड़ाई के साथ पूछताछ शुरू की तो राहुल ने चोरी कुबूल कर ली। उसके पास से पुलिस ने 1 लाख 70 हजार रुपए की बरामद भी कर लिए।

कोट

पान मसाला कंपनी के सुपरवाइजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर सभी कर्मचारियों से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान राहुल पर शक हुआ तो उसे अलग से पूछा गया। इसके बाद उसने पूरी बात बताई और कहा कि मन में लालच बस गया, इसीलिए चोरी की। उसके पास से चोरी के पूरे रुपए बरामद कर लिए गए हैं।

परशुराम त्रिपाठी

प्रभारी निरीक्षक, मंडुवाडीह

Posted By: Inextlive