पति की लंबी आयु और सदा सुहागन रहने की कामना लिए गुरुवार को वट सवित्री की पूजा अर्चना की गई। शहर के अलग-अलग एरिया के वट पर जुटी सुहागिन महिलाओं ने बरगद के पेड़ का फेरा लगाते हुए अखंड सौभाग्य प्राप्त करने की कामना की। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करते हुए महिलाओं ने पूजा की। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक वट सावित्री की पूजा करने के लिए महिलाओं का उत्साह देखते बना। वट वृक्ष के नीचे बैठकर महिलाओं ने विधि विधान से सत्यवान- सावित्री की कथा श्रवण कर पुष्प अर्पित किया। इसके साथ ही बरगद के पेड़ में कच्चा धागा बांधकर सदा सुहागन रहने और संतान प्राप्ति की कामना के साथ ही कोरोना से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की। इससे पहले व्रति महिलाओं ने बाजार से कच्चा सूत, सौभाग्य सामग्री-चूड़ी, बिंदी, सिंदूर, नेल पॉलिस आदि की खरीदारी की।

Posted By: Inextlive