खबर का असर(ईपीएस लगाएं)

फोटो- कबीरचौरा स्थित मंडलीय चिकित्सालय में कुर्सियां लगवाई गईं।

कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए कोविड केंद्रों में लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं। यहां पर वैक्सीनेशन कराने के लिए युवाओं के साथ महिलाएं और बुजुर्ग भी पहुंच रहे हैं। इन्हें भी वैक्सीन लगाने के लिए लाइन में खड़े होकर कई घंटे इंतजार करना पड़ता है। इन केंद्रों पर बैठने के लिए कुर्सियों की भी व्यवस्था नहीं की गई थी। इस समस्या को लेकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने 18 मई 2021 को टीका लगवाने के बाद हाथ नहीं पैर दर्द करेंगे नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इस खबर का असर हुआ है। जिला और स्वास्थ्य प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया। वैक्सीनेशन सेंटरों में लाभार्थियों के लिए कुर्सियां लगवाई गईं। अब लाइन में खड़े और वैक्सीन लगवाने के बाद लाभार्थी कुर्सी पर आराम कर सकते हैं।

Posted By: Inextlive