महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन के लिए 12 सितंबर को वोटिंग होगी. मॉर्निंग 9.30 बजे से दोपहर दो बजे तक वोटिंग के लिए टाइम निर्धारित है. मैदान में अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के 34 कैंडिडेट्स के भाग्य का फैसला भी इसी दिन शाम चार बजे के बाद हो जाएगा. इस बार स्टूडेंट्स को बैलेट पेपर पर पेन से टिक की बजाए मुहर लगानी होगी.


तैयारी को दिया final touchयूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने पीसफुल इलेक्शन कराने को लेकर बुधवार की देर शाम तैयारी को फाइनल टच दे दिया। उधर पुलिस के सीनियर ऑफिसर्स ने वोटिंग व काउंटिंग प्लेस (मानविकी संकाय) का इंस्पेक्शन किया और सिक्योरिटी के पॉइंट ऑफ व्यू से यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन के साथ मीटिंग की। काउंटिंग की जानकारी स्टूडेंट्स को देने के लिए मानविकी संकाय में एलसीडी प्रोजेक्टर भी लगाए गए हैं। वोटिंग व काउंटिंग को लेकर कैंपस को पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। यही नहीं, इंग्लिशिया लाइन व घंटी मील चौराहे के पास बैरिकेडिंग भी की गई है। वहीं यूनिवर्सिटी रोड पर ट्रैफिक को रोकने का भी डिसीजन लिया गया है। समीकरण बनाने में जुटे लीडर्स


यूनिवर्सिटी में बुधवार को पठन-पाठन बंद होने के कारण कैंपस में सन्नाटा छाया रहा। कैंडिडेट्स घर-घर जाकर इलेक्शन कैंपेन में जुटे रहे। पुराने स्टूडेंट्स लीडर्स व मठाधीश अपने कैंडिडेट्स को जिताने के लिए देर रात तक समीकरण बनाने की जुगत में लगे रहे। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर उनकी मीटिंग भी  होती रही। सोर्सेज के अनुसार कई स्टूडेंट लीडर्स ने वोटर्स को घर से लाने के लिए गाडिय़ों की भी व्यवस्था की है तो कुछ ने उन्हें रिझाने के लिए होटल, रेस्टोरेंट व विभिन्न स्थानों पर बांटी-चोखा की दावत भी दी।

ऐसे बैलेट पेपर होंगे अवैध इलेक्शन ऑफिसर प्रो। कृपाशंकर जायसवाल ने बताया कि बैलेट पेपर के दो खानों के बीच में मुहर लगाने पर उसे अवैध घोषित कर दिया जाएगा। इसके अलावा एक पद के बैलेट पेपर पर दो या इससे अधिक स्थान पर मुहर लगे होने, उस पर कोई मुहर न होने, मुहर के अतिरिक्त अन्य कोई निशान पाए जाने पर भी 'वोट अवैध मान लिया जाएगा। इनका रखें ध्यान -मॉर्निंग 9.30 से दोपहर दो बजे तक (मानविकी संकाय में) वोट पड़ेगा। -17 में से पांच बूथ्स पर सिर्फ गल्र्स वोट देंगी।  -5882 वोटर्स में से गल्र्स की संख्या 2390 है।-बॉयज को मेन गेट, जबकि गर्ल वोटर्स को वीसी रेसिडेंस के बगल के गेट से एंट्री दी जाएगी।  -फातमान के रास्ते से आने की इजाजत नहीं होगी। -पार्किंग जीजीआईसी के सामने कैंपस में बनाया गया है।   -वोटर्स के पास फीस रसीद व आई कार्ड का होना जरूरी है।

Posted By: Inextlive