VARANASI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में बारिश ने फिर खलल डाला है. इस बार मोदी के इस दौरे के कैंसिल होने की वजह माना जा रहा है प्रधानमंत्री के मंच को सजा रहे मजदूर की करंट लगने से मौत को. इसकी सूचना मिलते ही पीएम ने दुख व्यक्त किया. साथ ही दुखी मन से वाराणसी दौरा रद्द करने की घोषणा की.


पीएम ने कहा कि एक तरफ मजदूर का शव पड़ा हो और दूसरी तरफ लोकार्पण और उद्घाटन की तालियां बजें यह अमानवीय होगा। इसकेबाद ही बनारस को मिलने वाली सौगातों की खुशी काफूर हो गई। जिसके बाद पार्टी नेताओं में शोक की लहर दौड़ गई। काशी क्षेत्र के अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य ने घटना को दुखद करार देते हुए मृतक मजदूर की आत्मा की शांति की प्रार्थना की। बता दें कि यह तीसरा मौका है जब पीएम का दौरा रद्द हुआ है। पहले हुदहुद के चलते 14 अक्तूबर, बारिश के चलते 28 जून और फिर बारिश के चलते 16 जुलाई को पीएम मोदी का दौरा रद्द हुआ है। इसके पहले भी कांग्रेस कार्यकाल में ट्रामा सेंटर का उद्धाटन दो बार कैंसिल हो चुका है।

Posted By: Inextlive