-जंसा थाना क्षेत्र के की घटना, आपसी विवाद में कई लोग हुए घायल

पिछले कुछ दिनों से बनारस अशांत सा हो गया है। आये दिन क्राइम हो रहा है। कभी गोली मार दी जा रही है तो कभी चाकू से वार कर दिया जा रहा है। पिछले दस दिन में तो दो तीन हत्याएं भी हो चुकी हैं। आपसी विवाद में भी जाने जा रही हैं। ताजा मामला जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव का है। रविवार की रात चहारदीवारी के विवाद में दो पक्ष आपस में टकरा गये। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें 57 वर्षीय बुनकर अब्दुल हाफिज की इलाज के दौरान सोमवार को ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। अब्दुल बुनकर कमेटी के पदाधिकारी भी थे। इस मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

गांव में तैनात की गयी पुलिस

बुनकर अब्दुल हाफिज पुश्तैनी बाग की भूमि पर चहारदीवारी का निर्माण करा रहे थे। इसका विरोध चचेरे भाई रफीक ने यह कहते हुए किया कि जमीन में उसका भी हिस्सा है। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष भिड़ गए। अब्दुल हाफिज गंभीर रूप से घायल हुए व दूसरे पक्ष के रफीक व हासिम को चोट आई। घायलों को परिवारीजन अस्पताल ले गए। बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती अब्दुल हाफिज ने दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी मिलते ही बुनकर संगठनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। पत्नी अफसाना का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में पुलिस की तैनाती की गई है। एसओ जंसा सतीश सिंह का कहना रहा कि मारपीट करने वाले रफीक, लियाकत, कादिर, हसीन, रफिउल्लाह, प्रतिउल्लाह, सलीम के खिलाफ धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Posted By: Inextlive