- निगम की उच्चस्तरीय जांच में मिले 22 अनरजिस्टर्ड भवन

- वरुणापार एरिया में भवनों की जांच में हुआ खुलासा

>

VARANASI

नगर निगम कर्मियों की मिलीभगत से हाउस टैक्स चोरी का खेल धड़ल्ले से जारी है। नगर निगम की ओर से हुई उच्चस्तरीय जांच में बुधवार को बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। वरुणापार एरिया के भोजूबीर से संत अतुलानंद स्कूल तक मेन रोड व गलियों में स्थित भवनों की जांच में 22 ऐसे मकान मिले, जिनका रिकॉर्ड ही नगर निगम के पास नहीं था। नगर आयुक्त डॉ। नितिन बंसल ने जोनल अधिकारी, कर अधीक्षक व राजस्व निरीक्षक की संयुक्त टीम गठित की है, जो मौके पर जाकर भवनों की वास्तविक पैमाइश व परीक्षण के साथ ही नक्शा भी तैयार करेगी।

आठ मकानों का मालिक कौन?

इस एरिया में पिछले दिनों कुल 148 भवनों की जांच की गई। इस दौरान 114 भवनों के सम्पूर्ण कवर्ड एरिया पर समुचित टैक्स का निर्धारण नहीं किया गया था। वहीं 22 भवन निगम के रिकार्ड में ही दर्ज नहीं थे। जांच में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि अनरजिस्टर्ड 8 भवन मिले, जो सालों से बने हैं लेकिन इनके मालिक का पता ही नहीं चल सका। स्थानीय लोग भी कुछ बताने में असमर्थ थे। इन भवनों पर कर निर्धारण करते हुए नगर निगम अधिनियम 1959 की धारा के तहत नोटिस चस्पा की गई।

Posted By: Inextlive