-बीएचयू ट्रामा सेंटर इमरजेंसी में 15 अगस्त तक बढ़ जाएंगे 14 बेड

बीएचयू ट्रामा सेंटर के इमरजेंसी में अब मरीज का स्ट्रेचर पर इलाज बीते दिनों की बात होगी। यहां बेड की संख्या बढ़ायी जा रही है। इसके तहत इमरजेंसी वार्ड में 14 बेड बढ़ाए जाएंगे। इसके लिए उमंग फार्मेसी का मेडिकल स्टोर शिफ्ट कर जगह बनाया गया है। जिसका 15 अगस्त को उद्घाटन करने की भी तैयारी है। बता दें कि अब तक ट्रामा सेंटर में सिर्फ चार बेड पर ही आपात चिकित्सा के पेशेंट का उपचार हो पाता था। इसमें 14 बेड और बढ़ जाने से समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। ट्रामा सेंटर में पूर्वाचल के जिलों के साथ ही बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों से भी बड़ी संख्या में मरीज उपचार के लिए आते हैं। सड़क दुर्घटना हो या फिर अन्य हादसों में गंभीर रूप से घायल मरीजों के उपचार के लिए आधुनिक सुविधाएं यहां मौजूद हैं।

जल्द ही जांच लैब भी

334 बेड के इस ट्रामा सेंटर का लोकार्पण पीएम नरेंद्र मोदी ने सन् 2015 में किया था। यहां आर्थोपेडिक, न्यूरो सर्जरी व प्लास्टिक सर्जरी विभाग का संचालन होता है। इसी कैंपस में दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय भी है। मानसिक रोग विभाग का आधुनिक वार्ड भी बनकर तैयार है। ट्रामा सेंटर के प्रभारी प्रोफेसर डॉ। सौरभ सिंह ने बताया कि इमरजेंसी में मरीजों के उपचार के लिए बेड बढ़ाए जा रहे हैं। जल्द ही जांच लैब भी शुरू हो जाएगी।

Posted By: Inextlive