विकास भवन के कमरा नंबर-202 में मिल रहा हर सवाल का जवाब फार्म-6 के अलावा घर बैठे वेबसाइट से कर सकते हैं आवेदन


वाराणसी (ब्यूरो)मेरे पास वोटर आईडी कार्ड है, लेकिन इस बार मतदाता सूची से नाम गायब है, सूची में नाम कब तक जुड़ सकता है और वोटर आईडी कितने दिनों में बनकर घर पर आ जाता है., मेरे बेटे की उम्र 18 वर्ष हो चुकी है। उसका नाम वोटर लिस्ट में कैसे शामिल कराया जाए., सूची में नाम कब तक जुड़ सकता है और वोटर आईडी कितने दिनों में बनकर घर पर आ जाता है जैसे तमाम सवालों के साथ विकास भवन के कमरा नंबर 202 में लोग आ रहे हैं। अठारहवीं लोकसभा के चुनाव की घोषणा हो चुकी है। आचार संहिता प्रभावी हो गई है, लेकिन आपके पास अब भी मतदाता बनने का अवसर है। छूटे लोग नामांकन शुरू होने से एक सप्ताह पहले तक मतदाता बन सकते हैं। इसके लिए फार्म-6 भरकर बीएलओ को देना होगा। इसके अलावा घर बैठे निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

हेल्पलाइन से ले सकते हैं जानकारी

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी दयाशंकर उपाध्याय ने बताया कि वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम व अपने बूथ की सम्पूर्ण जानकारी कर सकते हैं। इस एप से मतदाता सूची में मतदाता अपना नाम, अपने मतदेय स्थल के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है। नाम सम्मिलित, विलोपित एवं संशोधित करने के लिए आवेदनपत्र प्रस्तुत कर सकता है। 15-सी- विजिल-निर्वाचन से संबंधित शिकायत करने, नियत समय के अन्तर्गत निस्तारण के लिए आयोग द्वारा सी-विजिल एप का प्रयोग किया गया है.

30 अप्रैल तक जमा कर सकेंगे फार्म-6

जनपद की वाराणसी लोकसभा सीट पर सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा। सात मई को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होगी और नामाकंन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। मतदाता सूची में नाम शामिल कराने, संशोधन आदि के लिए नामांकन शुरू होने से एक सप्ताह पूर्व 30 अप्रैल तक फार्म भरकर जमा करा सकते हैं। फार्म की जांच करने के बाद मतदाता सूची में नाम जोडऩे व संशोधन करने की प्रक्रिया होगी.

कंट्रोल रूम में इस तरह के आ रहे सवाल और मिल रहा ये जवाब

सवाल : मेरे बेटे की उम्र 18 वर्ष हो चुकी है। उसका नाम वोटर लिस्ट में कैसे शामिल कराया जाए।

महेश गुप्ता, मढौली

जवाब : वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने के लिए आप अपने बीएलओ से संपर्क कर फार्म-छह भर सकते हैं। फार्म के साथ बच्चे की जन्मतिथि के लिए हाईस्कूल की मार्कशीट या आधारकार्ड में से किसी एक का होना जरूरी है.

सवाल : मेरे पास वोटर आईडी कार्ड है, लेकिन इस बार मतदाता सूची से नाम गायब है।

रोहित सिंह, चित्तईपुर

जवाब : आप अपने बूथ पर जाएं। बीएलओ से संपर्क कर सूची में नाम देंखे। अगर नाम नहीं है तो संबंधित नायब तहसीलदार से संपर्क करें। या फिर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर च्मैं हूं ना एप डाउनलोड कर स्टेट्स का पता करें। अगर सूची में नाम नहीं है तो बीएलओ से संपर्क कर नाम शामिल कराने के लिए फार्म छह भरें.

सवाल : मैं जिस मोहल्ले का निवासी हूं उस बूथ पर हमारा वोट नहीं है। जहां के बूथ पर सूची में नाम है, वह दूर है। ऐसे में क्या करना चाहिए?

मनीष पांडेय, राजघाट

जवाब : इसके लिए आपको फार्म-8 भरना होगा। बीएलओ से बात करें। ऑनलाइन भी निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर जाकर फार्म भरें। एक सप्ताह का समय लगेगा आप अपने मूल मोहल्ले में शामिल हो जाएंगे, लेकिन इसके लिए आवेदन जरुरी है.

सवाल : सूची में नाम कब तक जुड़ सकता है और वोटर आईडी कितने दिनों में बनकर घर पर आ जाता है?

परमेश्वर अग्रहरी, चेतगंज

जवाब : अब भी मौका है कि आप फार्म-6 भरकर जमा करें। मतदाता बन जाएंगे। तीन माह का समय वोटर आईडी को घर पहुंचने में लगता है.

सवाल : वोटर आईडी में संशोधन कराए थे, लेकिन अभी तक संशोधित वाला कार्ड नहीं आया है.

शाहिद अंसारी, पीलीकोठी

जवाब : आप एक बार फिर से प्रार्थना पत्र दें। शुल्क वाली पुरानी रसीद हो तो उसके साथ लगाकर जमा करें। चेक किया जम आपका कार्ड अभी तक क्यों नहीं मिला.

वोटर लिस्ट में शामिल व्यक्ति को अगर अपनी डिटेल जैसे मोबाइल नंबर, एडे्रस इत्यादि में चेंज करना है तो उसके लिए फार्म-8 भरना होगा.

निर्वाचन क्षेत्र में एक स्थान से दूसरे स्थान पर ट्रांसफर के मामले में फार्म-8 क भरा जाता है.

वोटर हेल्पलाइन एप से भी आप वोटर लिस्ट में अपने नाम इत्यादि की जानकारी हासिल कर सकते हैं। संशोधन के लिए फार्म भी कर सकते हैं.

Posted By: Inextlive